मशहूर एक्ट्रेस का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, फिल्मी जगत में शोक की लहर
मशहूर एक्ट्रेस का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांसः Punjabi actress Daljit Kaur passes away at the age of 69
लुधियानाः Actress Daljit Kaur passes away कई सुपरहिट पंजाबी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने वालीं नामी अभिनेत्री दलजीत कौर का बृहस्पतिवार को पंजाब के लुधियाना जिले में निधन हो गया। उनके एक रिश्तेदार ने यह जानकारी दी।
Actress Daljit Kaur passes away दलजीत कौर 69 साल की थीं। उनके चचेरे भाई हरिंदर सिंह खंगुरा के अनुसार कौर पिछले तीन वर्ष से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और बीते एक साल से कोमा में थीं। कौर का निधन सुधर में स्थित उनके चचेरे भाई के घर पर सुबह के समय हुआ। खंगूरा ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Read More : स्वर्गीय रामनाथ वर्मा के नाम पर होगा ये कॉलेज, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, लोगों में खुशी की लहर
दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से स्नातक तक पढ़ाई करने के बाद कौर ने 1976 में ‘दाज’ फिल्म के साथ अपना करियर शुरू किया था। कौर ने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें ‘पूत जट्टां दे’ (1983), ‘मामला गड़बड़ है’ (1983), ‘की बनू दुनिया दा’ (1986), ‘पटोला’ (1988) और ‘सईदा जोगन’ (1979) शामिल हैं।
Read More : पति के काम पर निकलते ही आशिक को घर बुलाई महिला, अचानक लौटा पति को पलंग के नीचे इस हाल में पकड़ा, फिर…

Facebook



