इंतजार खत्म ! बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाने आ रहे हैं Pushparaj , इस दिन रिलीज होगी PushpaThe Rule
इंतजार खत्म ! बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाने आ रहे हैं Pushparaj : Pushparaj is coming to create destroy in the box office, Pushpa 2

मुंबई । अल्लू अर्जुन की बहुप्रतिक्षित फिल्म पुष्पा 2 को लेकर एक बड़ा अपडेट निकल कर सामने आया हैं। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली हैं। फिल्म को पहले पार्ट के मुकाबले बड़े और ग्रैंड स्केल में बनाया जा रहा हैं।फिल्म के स्टार कास्ट में ढेर सारे बदलाव किए गए हैं। पहले पार्ट की आयटम गर्ल समांथा पुष्पा द रुल में दिखाई नहीं देगी। पुष्पा में फहाद फैसल को सेकंड पार्ट के मु्ख्य विलेन के रुप में दिखाया जा रहा हैं। लेकिन अभी जो रिपोर्ट निकल कर सामने आ रही हैं।
Read more : ‘बायकॉट’ से डरे सलमान, जल्दबाजी में कर दिया ये काम ! अब इस साउथ फिल्म में आएंगे नजर…
उसके मुताबिक विजय सेतुपति भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। वे अल्लू अर्जुन का वर्चस्व खत्म करने वाले विलेन बनेंगे।फिल्म को केजीएफ सीरीज की तरह बनाए जा रहा हैं। संभवत: अगर पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस में सफल रही तो इसका थर्ड पार्ट आएगा। पुष्पा 2 साल 2023 के अंत में रिलीज होगा।
#PushpaRaj is back!
This time to Rule 😎#PushpaTheRule Pooja Ceremony tomorrow💥India’s most anticipated sequel is going to be BIGGER ❤️🔥
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @ThisIsDSP @aryasukku pic.twitter.com/791FhTOlC5
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) August 21, 2022