‘उसने मुझे किस किया और मेरे कपड़ों के भीतर हाथ डाले’ टॉप एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा…

'उसने मुझे किस किया और मेरे कपड़ों के भीतर हाथ डाले' टॉप एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा : Radhika Apte reveals that a filmmaker sexually abused me

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

Radhika Apte said filmmaker forced have sex with me

मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस ने कई सारे वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया। राधिका के टैलेंट को ओटीटी ने पहचाना और उन्हें ढेर सारी वेब सीरीज और फिल्में ऑफर की। जब फिल्म इंड्रस्ट्री के लोग ओटीटी को भाव नहीं दे रहे थे तब राधिका ने ओटीटी के महत्ता को समझा और Ghoul, सेक्रेड गेम्स, ओके कंप्यूटर जैसी बेहतरीन वेब सीरीज में काम किया। जिसने उन्हें नई पहचान और शोहरत दी।

>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

 

यह भी पढ़े  :  Suspicious death of constable : दूसरे माले से गिरकर हवलदार की संदिग्ध मौत, मौके पर पहुंचे आलाधिकारी 

 

राधिका आप्टे को इस मकाम तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा। करियर के शुरुआती दौर में एक्ट्रेस को कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया। एक मीडिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि ‘उन्हें एक कास्टिंग एजेंट ने जहां-तहां छुआ, उसे किस किया और उसके कपड़ों के भीतर हाथ डाले।

 

 

यह भी पढ़े  :  Bad news for Salman Khan fans : सलमान खान के फैंस के लिए आई बुरी खबर, इस बड़ी फिल्म को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट  

 

 

मैं ये देखकर हैरान थी, मैंने रुकने को कहा तो उसने कहा सुन लो अगर तुम सचमुच में इस इंडस्ट्री में काम करना चाहती हो तो मुझे नहीं लगता कि तुम्हारा रवैया ठीक है।’एक्ट्रेस से जब पूछा गया आप ये बात अभी तक बताते हुए डर क्यों रही थी। इस पर राधिका ने कहा, ‘अगर कोई बोलता है तो सभी लोग लड़की पर हमलों की बौछार कर देते हैं और कहते हैं कि इसे पब्लिसिटी चाहिए, इसे काम नहीं मिल रहा है। इसके पास टैलेंट नहीं है, इसे पैसा चाहिए।