मुंबईः Rakhi Sawant cheated on boyfriend Adil बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों अलग ही रंग में नजर आईं। राखी सावंत और बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी का जल्द ही एक गाना आने वाला है, जिसका टीजर रिलीज किया जा चुका है। गाने के बोल गाने ’तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं’ है। गाने के टीजर में राखी सावंत और आदिल रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन गाने के बीच में ही राखी बॉयफ्रेंड आदिल को धोखा दे देती है। बता दें कि लंबे समय से आदिल और राखी सावंत का प्यार सुर्खियों में है, दोनों को अक्सर देखा जा सकता है।
Rakhi Sawant cheated on boyfriend Adil एबी बंसल म्यूजिक ने राखी सावंत और आदिल दुर्रानी के गाने की टीजर शेयर किया है। 26 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत आदिल और राखी के प्यार भरे लंहों से होती है। दोनों सॉन्ग में रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। लेकिन कहानी तब मोड़ लेती है जब राखी किसी और के लिए आदिल दुर्रानी को धोखा देती है। वीडियों में दिखाया है जिसके बाद आदिल टूट जाते हैं। हालांकि आगे की कहानी क्या होगी ये तो पूरा गाना रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। गाने को अल्तमश फरीदी ने अपनी आवाज दी है।
बता दें कि राखी सावंत और आदिल दुर्रानी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही में दोनों ने बेहद रोमांटिक फोटोशूट करवाया था, जिसमें दोनों बेहद की शानदार ड्रेस में नजर आ रहे हैं। राखी और आदिल की जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद करते हैं। दोनों की कोई भी तस्वीर या वीडिया जैसे ही सोशल मीडिया पर आती है तुरंत वायरल हो जाती है।