rakhi sawant
Rakhi on Youtubers/मुंबई:हालही में गौहर खान ने राखी सावंत को उमरा में जाकर विडियोज बने और तमाशा करने को लेकर तंज कसे थे जिसके बाद राखी ने भी उनकी बात का जवाब दिया था, जिसके बाद अब यूट्यूबर्स ने राखी सावंत पर विडियोज बना कर उन्हे जम कर रोस्ट किया है, जिसके जवाब में राखी ने मीडिया के सामने आकर यूट्यूबर्स को लताड़ा और कहां की इन यूट्यूबर्स को मेरी निज़ी जिंदगी के बारे में कुछ नही पता है वो बस अपनी इनकम के लिए मुझ पर रोस्ट विडियोज बना कर पैसा कमा रहे हैं।