राखी स्पेशल : बदलते समय के साथ कैसे बदला फिल्मी पर्दे पर भाई-बहन का प्यार

राखी स्पेशल : बदलते समय के साथ कैसे बदला फिल्मी पर्दे पर भाई-बहन का प्यार

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 03:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

 

बदलते वक्त में फिल्मों में भी भाई-बहनों के रिश्तों में काफी बदलाव देखने को मिला है…जहां 90 के दशका तक की फिल्मों में भाई को मजबूर और लाचार दिखाया जाता था….जो अपनी बहन की शादी के लिए जीतोड़ मेहनत करता है…ताकी उसकी बहनिया की शादी हो सके…तो वहीं बहनों को भी साधारण परिवेश में पली बढ़ी…बेहद शालिन और सौम्यता की मूरत बताया जाता था…पहले की फिल्मों में बहन को भाई और परिवार पर बोझ की तरह दिखाया जाता है…लेकिन आज के दौर में इसमें कई तरह के परिवर्तन आ गए हैं…रोने-धोने वाले मजबूर भाई बहन की जोड़ी की जगह…अब मॉर्डन भाई बहनों की जोड़ी ने ले ली है…जो भले ही बाहर से एक-दूसरे के साथ लड़ते झगड़ते रहते हों…लेकिन अंदर से वो किसी भी मायने में एक दूजे से कम प्यार नहीं करते…वो एक दूसरे के साथ दिल की बात भी शेयर करते हैं…और दोस्तों की तरह मस्ती मजाक भी करते हैं…फिल्म जोश में शाहरुख खान और ऐश्वर्या रॉय ने भाई बहन का रोल किया था…जिसमें दोनों की मस्ती और धमाल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था…इस फिल्म में ऐश तो अपने भाई को गर्लफ्रेंड पटाने के फंडे भी बताती है।

वहीं फिल्म फिजा में रितिक रोशन और करिश्मा कपूर भाई बहन के रोल में दिखे थे…जिसमें एक बहन अपने भाई को आतंक के रास्ते पर जाने से रोकने की कोशिश करती है… और वो उसमें कामयाब भी होती है….वहीं फिल्म हम साथ साथ हैं जैसी पारिवारिक फिल्म तो आपको याद ही होगी…. जिसमें नीलम अपने तीन भाईयों का सपोर्ट पाकर अपनी जिंदगी के कठिन समय को बड़ी ही आसानी से निकाल लेती है…इस फिल्म में इन भाई बहनों के बीच का गहरा प्यार देखकर आज भी रियल लाइफ में भाई-बहनों के बीच की खटास कम हो जाती है।

फिर फिल्म जब प्यार किया तो डरना क्या में अरबाज और काजोल के बीच का रिश्ता भी बेहद खूबसूरत ढंग से फिल्माया गया था….जिसमें अरबाज अपनी बहन के लिए एक ऐसा लड़का ढूंढने की कोशिश करते हैं…जो उसे हर हाल में खुश रख सके….आखिर हर भाई की यही ख्वाहिश भी होती है उसकी बहन हमेशा खुश रहे…. वहीं माई ब्रदर निखिल…जैसी फिल्म में कैंसर से पीड़ित अपने भाई को बचाने के लिए बहन सुष्मिता सेन पूरी दुनिया से लड़ने के लिए तैयार रहती है….दर्द और दुआ का ये अनोखा रिश्ता दर्शकों को भी खूब पसंद आया था। 

तो वहीं हम किसी से कम नहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन को ऐश्वर्या राय के बड़े भाई के रोल में दिखाया गया था….जिसमें अमिताभ ने एक ऐसे भाई का किरदार निभाया था….जो अपनी बहन की शादी धोखे से एक डॉन यानीकि संजय दत्त के साथ तय कर देता है…लेकिन बाद में उसे सुधारते हुए वो अपनी बहन की शादी एक सभ्य संस्कारी लड़के से करवाता है।

वहीं फिल्म जाने तू या जाने ना में दिखाया गया था कि जो भाई-बहन बचपन में बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे…बड़े होकर नए दोस्तों के चक्कर में अपने पुराने स्त को भूला देते हैं….जिसके बाद जेनेलिया को अहसास होता है कि उसका भाई ही उसका बेस्टफ्रेंड है। वहीं फिल्म दिल धड़कने दो में भी रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा को भाई बहन के किरदार में दिखाया गया…जिसमें एक भाई अपनी बहन की खुशी के लिए अपने पिता के सामने जवाब देने से भी नहीं चूकता…. हालांकि ये फिल्म बेहद हाई प्रोफाइल फैमिली की कहानी थी…लेकिन फिर भी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

बदलते वक्त के साथ फिल्मों में भी भाई-बहनों के रिश्ते को दिखाने में बदलाव आ गया है…और फिल्मों में आज भाई बहन का प्यार भले ही पारंपरिक और भावनाओँ से लबरेज ना हो… लेकिन उनके अंदर एक दूसरे के लिए प्यार और सपोर्ट में कोई कमी नहीं आई है।