मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में कलाकार के पारिश्रमिक को लेकर कई बार चर्चा होती है। अब बात उठी है बॉलीवुड की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण की जिन्हें बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फ़ीस लेने वाली अभिनेत्री के तौर में गिना जाता है।
इन दिनों दीपिका के पारिश्रमिक पर कुछ बोलने वाले एक्टर एक समय में दीपिका के खास रह चुके रणबीर हैं। बचना ए हसीनों, ये जवानी है दीवानी और तमाशा जैसी फिल्मों में दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके रणबीर कपूर ने इंडस्ट्री में लिंग समानता के बारे में बात करते हुए कहा कि दीपिका उनके बराबर की राशि की हकदार है क्योंकि वह आज उनकी बराबरी या ये भी कह सकते हैं उनसे बड़ी स्टार है।
अभिनेता ने कहा,अगर मैं एक परियोजना पर काम कर रहा हूं और उसमें दीपिका है, तो दीपिका मेरे जितनी या फिर मुझसे भी बड़ी स्टार है, इसलिए समानता होनी चाहिए, या फिर उन्हें केक का बड़ा टुकड़ा मिलना चाहिए, लेकिन किसी को इसकी पहल कर होगी। ज्ञात हो कि दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने क्रमशः ओम शांति ओम और साँवरिया के साथ एकसाथ अपनी बॉलीवुड यात्रा शुरू की थी क्योंकि यह दोनों फ़िल्मे एक दिन रिलीज हुई थी।
100 करोड़ क्लब की रानी के रूप में प्रसिद्ध, दीपिका पादुकोण की 7 फिल्में 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना चुकी हैं, जबकि उनकी हालिया रिलीज पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी। इसी के साथ, दीपिका बॉलीवुड की एकमात्र अभिनेत्री है जिसने महिला नेतृत्व वाली फिल्म के साथ 300 करोड़ क्लब में प्रवेश किया था।दीपिका इंडस्ट्री में ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में भी सबकी पसंदीदा है और इस वक़्त बॉलीवुड में वह सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाली अभिनेत्री में से एक है।
वेब डेस्क IBC24