मुंबई । सिनेमाघरों में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हो गई है। फिल्म को चारों ओर से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपने पहले दिन इंडिया से 11 करोड़ 10 लाख का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। दूसरे दिन रॉकी और रानी कि प्रेम कहानी ने 16 करोड़ 5 लाख का कलेक्शन किया। इसी ते साथ शुरुआती दो दिनों में फिल्म की कमाई 27 करोड़ 15 लाख रुपए हो गई है।
यह भी पढ़े : महंगाई मुद्दा नहीं है “दारू” मुद्दा है, भाजपा नेता का बड़ा बयान, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
फैंस को ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है। आज यानि रविवार को फिल्म कमाई 18 करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है। रणवीर और आलिया कि जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। फिल्म के गाने भी थियेटर में धूम मचा रहे है। करण जौहर की इस फैमिली ड्रामा फिल्म कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम कि भी झलक देखने को मिलती है। फिल्म कि असली परीक्षा सोमवार से शुरु होगी।
#RRKPK had a HUGE JUMP on Saturday. Eyes Solid ₹ 45 cr+ weekend.
Day 1 ₹ 11.10 cr
Day 2 ₹ 16.05 crTotal ₹ 27.15 cr Nett #RockyAurRaniKiiPremKahaani #KaranJohar #RanveerSingh #AliaBhatt pic.twitter.com/h2RCew8MD4
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 30, 2023
यह भी पढ़े : बीजेपी ने 160 क्यों 200 सीट पर क्यों नहीं किया जीत का दावा, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना