Home » Entertainment » Reason for Dhanashree and Yuzvendra Chahal Divorce, The lawyer made a big disclosure about this
Dhanashree and Chahal Divorce: नहीं हुआ है धनाश्री-युजवेंद्र चहल का तलाक.. मॉडल के वकील ने किया बड़ा खुलासा, कही ये बात
धनश्री वर्मा के परिवार ने भी हाल ही में एलिमनी से जुड़ी खबरों को गलत बताया था। उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे बिना पुष्टि किए किसी भी झूठी जानकारी को न फैलाएं।
धनश्री वर्मा-युजवेंद्र चहल का तलाक नहीं हुआ, वकील ने अफवाहों पर दी सफाई
अलगाव की खबरों पर धनश्री वर्मा की वकील की प्रतिक्रिया, कोर्ट में विचाराधीन मामला
चहल-धनश्री के तलाक की खबरों पर परिवार ने तोड़ी चुप्पी, एलिमनी अफवाह को बताया गलत
Reason for Dhanashree and Yuzvendra Chahal Divorce: मुंबई: मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों ने साल 2020 में शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ समय से उनके रिश्ते में अनबन चल रही थी, जिसके कारण उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया। यह भी कहा जा रहा है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे।
अब इन अफवाहों पर धनश्री वर्मा की वकील ने प्रतिक्रिया दी है। वकील अदिति मोहनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिलहाल इस मामले पर कोर्ट में विचार किया जा रहा है और अभी तक तलाक को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, “मुझे इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है। मीडिया को किसी भी खबर को रिपोर्ट करने से पहले तथ्यों की जांच कर लेनी चाहिए, क्योंकि बहुत सी गलत जानकारी फैलाई जा रही है।”
Reason for Dhanashree and Yuzvendra Chahal Divorce: वहीं, धनश्री वर्मा के परिवार ने भी हाल ही में एलिमनी से जुड़ी खबरों को गलत बताया था। उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे बिना पुष्टि किए किसी भी झूठी जानकारी को न फैलाएं।