रितेश देशमुख की मराठी फिल्म ने मचाई तबाही, बनी साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म…

रितेश देशमुख की मराठी फिल्म ने मचाई तबाही : Riteish Deshmukh Marathi film created history , became the highest grossing film of the year...

  •  
  • Publish Date - January 15, 2023 / 11:16 AM IST,
    Updated On - January 15, 2023 / 11:16 AM IST

मुंबई । Ved became the highest-grossing Marathi film रितेश देशमुख की हालिया रिलीज मराठी फिल्म वेड सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। अपने रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी ये फिल्म मराठी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। रितेश की इस फिल्म ने मराठी सिनेमा में इतिहास रच दिया है और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी मराठी फिल्म बन गई है।

Read more : रितेश देशमुख की मराठी फिल्म ने मचाई तबाही, बनी साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म…

Ved became the highest-grossing Marathi film वेड फिल्म ने अब तक 49 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ फिल्म ने पावनखिंड के 47 करोड़ और नटसम्राट के 42 करोड़ के कलेक्शन को पार कर लिया है। रितेश की यह फिल्म अभी भी काफी मजबूती के साथ सिनेमाघरों में लगी हुई है। फिल्म में रितेश देशमुख के अलावा जनेलिया और अशोक श्रॉफ जैसे स्टार्स दिखाई दे रहे है। फिल्म का निर्देशन रितेश देशमुख ने किया है। वेड तेलुगु सिनेमा की सुपरहिट फिल्म मजली का रीमेक है। जिसे 13 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया है।

Read more : रितेश देशमुख की मराठी फिल्म ने मचाई तबाही, बनी साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म…