रायपुर । Hungama in rapper King’s program : बीती रात मशहूर रैपर किंग राजधानी रायपुर पहुंचे थे। किंग गौरव गार्डन में लाइव शो कर रहे थे। इसी दौरान दर्शकों के भीड़ ने किंग पर प्लास्टिक बॉटल और कुर्सियां फेंक दी। जिसके बाद रैपर भड़क गए। बताया जा रहा है कि रैपर किंग के लेट आने की वजह से दर्शक नाराज थे। नतीजन उन्होंने रैपर पर प्लास्टिक बॉटल और कुर्सियां फेंक दी। नतीजन कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा।
Hungama in rapper King’s program : मामले का खुलासा घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हुआ। ब्लैक में टिकट बिकने के कारण गौरव गार्डन में फैंस का जनसैलाब उमड़ गया। हंगामे का वीडियो सामने आ गया है। यहू पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।