Panchayat 4: सचिव जी करने वाले थे रिंकी को किस, लेकिन बदलना पड़ गया पूरा सीन, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Panchayat 4: पंचायत के चौथे सीजन में रिंकी और सचिव जी के बीच एक किसिंग सीन भी होना था। एक्ट्रेस सांविका ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया।

  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 02:05 PM IST,
    Updated On - July 1, 2025 / 02:52 PM IST

Panchayat 4/ Image Credit: primevideoin Instagram

HIGHLIGHTS
  • पंचायत 4 में सचिव जी और रिंकी के बीच होना था किसिंग सीन।
  • एक्ट्रेस सांविका ने इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा।
  • एक्ट्रेस सांविका की वजह से बदला गया सीन।

मुंबई: Panchayat 4: अमेजन प्राइम वीडियो पर हल ही में रिलीज हुई पंचायत 4 को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। पंचायत के चौथे सीजन में दर्शकों को मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच चुनावी जंग के अलावा रिंकी और सचिव जी के बीच प्यार को परवान चढ़ते हुए दिखाया गया है। दर्शकों ने पंचायत के दूसरे सीजन में ही रिंकी और सचिव जी की जोड़ी को खूब पसंद किया था। अब चौथे सीजन में इनकी लव स्टोरी एक दूसरे को आई लव यू कहने तक पहुंच गई है। वहीं एक बात और है, पंचायत के चौथे सीजन में रिंकी और सचिव जी के बीच एक किसिंग सीन भी होना था।

यह भी पढ़ें: Paetongtarn Shinawatra Phone Call: गंवानी पड़ी प्रधानमंत्री की कुर्सी, फोन कॉल लीक मामले में कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, जानिए पेटोंगटार्न शिनवात्रा ने किनसे की थी बात

सचिव जी और रिंकी के बीच होना था किसिंग सीन

Panchayat 4: पंचायत में प्रधान जी की बेटी रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सांविका ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि, उन्हें शुरुआत में ही बता दिया गया था कि उनके और एक्टर जितेंद्र के बीच किसिंग सीन होगा। जब किसिंग सीन शूट होने वाला था तो वो कम्फर्टेबल नहीं थी। सांविका ने बताय कि, “शुरू में जब नैरेशन हो रहा था तो किसी ने कुछ नहीं कहा। लेकिन फिर डायरेक्टर अक्षत ने मुझसे बात की। उन्होंने बताया कि इस सीजन में हमने एक सीन डाला है जिसमें सचिव जी और रिंकी किस करेंगे। पहले सीन अलग था। दोनों कार में होते हैं, रिंकी गिर जाती है और फिर वे किस करते हैं।”

यह भी पढ़ें: Heavy Rain in Balrampur: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बारिश का कहर! Nonstop बारिश से नदियां उफान पर, पुल पार करना बना खतरा

इस वजह से हटाया गया किसिंग सीन

Panchayat 4: एक्ट्रेस सांविका ने अपने बयान में आगे बताया कि, मैंने किसिंग सीन शूट करने से पहले सोचने के लिए दो दिनों का समय लिया। उन्होंने कहा कि पंचायत को देखने वाली हर तरह की ऑडियंस है, लेकिन फैमिली ऑडियंस ज्यादा है। एक्ट्रेस किसिंग सीन करने में सहज भी नहीं थीं। यही वजह है कि, दो दिन सोचने के बाद एक्ट्रेस ने किसिंग सीन करने से मना कर दिया। यही वजह है कि, जब पंचायत 4 की शूटिंग शुरू हुई तो किसिंग सीन को हटा दिया गया। बाद में टंकी के ऊपर वाला सीन शूट हुआ। रिंकी और सचिव जी के बीच की केमिस्ट्री ऑडियंस को पसंद आ रही है।

क्या Panchayat 4 में रिंकी और सचिव जी का किसिंग सीन है?

नहीं, किसिंग सीन प्लान किया गया था लेकिन अभिनेत्री सांविका की असहजता और फैमिली ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए यह सीन हटा दिया गया।

Panchayat 4 की कहानी किस पर आधारित है?

Panchayat 4 में गांव की राजनीति, पंचायत चुनाव और सचिव जी व रिंकी की रोमांटिक केमिस्ट्री को दिखाया गया है।

Panchayat 4 किस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है?

Panchayat 4 Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

क्या Panchayat 5 आने वाली है?

हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सीज़न 4 की लोकप्रियता और अधूरी कहानी को देखते हुए Panchayat 5 की संभावना बहुत मजबूत है।

क्या Panchayat 4 फैमिली के साथ देखी जा सकती है?

हाँ, Panchayat 4 को पूरी तरह फैमिली फ्रेंडली रखा गया है। इसमें कोई आपत्तिजनक दृश्य नहीं है।