मुंबई । अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेल कुब्रा सैत ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। सेक्रेड गेम्म की अभिनेत्री ने अपनी बॉयोग्राफी ओपन बुक’ में जिंदगी का दर्द बयां किया है। जिसे पढ़कर कई लोगों के होश उड़ जाएंगे। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह मात्र 17 साल की थी। तो एक्ट्रेस के अंकल ने उनका यौन शोषण किया था। जिसके बारें में सोचकर एक्ट्रेस आज भी सहम उठती है।
यह भी पढ़े : ड्यूटी पर लापरवाही बरतना पड़ा भारी, SSP ने यहां के थाना प्रभारी को किया निलंबित
अपने जीवन के उस काले दिन के बारें मे बात करते हुए अभिनेत्री ने लिखा कि जब मै अपनी मम्मी – पापा और भाई के साथ कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु गई थी। तभी एक रेस्टोरेंट में उन्हें एक व्यक्ति मिला..जिसने उनकी फैमिली के साथ अच्छा बर्ताव किया और खाना खिलाया। धीरे धीरे उस शख्स से हमारे फैमिली की जान पहचान बढ़ती चली गई और वह अनजान से हमारा अपना हो गया।
यह भी पढ़े : कमल हासन ने बॉक्स ऑफिस पर लाया तूफान, पीछे रह गए खिलाड़ी कुमार, दूसरे दिन की बंपर कमाई
एक्ट्रेस के मुताबिक वो उस शख्स को अपना अंकल मानती थी लेकिन उसकी नियत अच्छी नहीं थी। कुब्रा और उनके परिवार को बिल्कुल एहसास नहीं था कि जिस इंसान को वो इतना प्यार और सम्मान दे रहे हैं। एक दिन वही शख्स उनकी मजबूरियों का फायदा उठायेगा। कुब्रा बताती हैं कि कुछ साल पहले उनका परिवार पाई-पाई के लिये मोहताज हो गया था। मुश्किल घड़ी में उस शख्स ने उनकी मदद तो करी, लेकिन उसकी उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।
यह भी पढ़े : जानिए Kia EV6 की वे खूबियां, जो इसे बनाती हैं सबसे स्पेशल electric कार
उस दर्दनाक दिन का जिक्र करते हुए कुब्रा ने बताया हम सब कार में बैठे थे और उस आदमी ने मेरी ड्रेस में हाथ डाल दिया। मेरी थाई सहलाने लगा। घर को बचाने के लिये कुब्रा उस शख्स के कहने पर वो करने लगीं जो वो चाहता था। होटल में उस आदमी ने कुब्रा के सामने पैंट खोली और इस तरह एक्ट्रेस ने अपनी वर्जनिटी खो दी। वो आदमी शादीशुदा था और उसका एक बच्चा भी था। कुब्रा अतीत को याद नहीं करना चाहतीं, लेकिन कुछ दर्द कभी भुलाये भी नहीं जाते हैं।
यह भी पढ़े : बीजेपी पर जमकर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा – इनका बस चले तो ये सीधे-सीधे आपकी जायदाद में हिस्सा मांग लें