रैंप पर दिखी सलमान और कैट की जोड़ी.. पसीने से परेशान हुए सलमान

रैंप पर दिखी सलमान और कैट की जोड़ी.. पसीने से परेशान हुए सलमान

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 09:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

 

मुंबई। बुधवार को सलमान और कैटरीना की जोड़ी सेलीब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा के लिए रैंप पर उतरे, जहां दोनों ने खूब जलवे बिखेरे।  मुंबई के जेडब्‍ल्‍यू मैरिएट होटल में आयोजित ये फैशन शो मनीष मल्‍होत्रा के डिजाइन लेबल इलस्‍ट्रस के 13 साल पूरे होने पर किया गया था। इस दौरान सलमान और कैट की जोड़ी यहां शोस्टॉपर के तौर पर मौजूद थी। अक्सर ये देखा जाता है कि सलमान जब भी किसी शो में मौजूद होते हैं, वो पसीना-पसीना हो जाते हैं। यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, पूरे शो के दौरन तो सलमान सही से रैप पर चले और कैटरीना के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई लेकिन जब डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ तस्वीर खिचवाने का वक्त आया तो सलमान ने अपना जैकेट उतार दिया। इस दौरान सलमान पसीने के चलते काफी बेचेन दिखे।

यह भी पढ़ें : भारत- इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन भारतीय बॉलर्स के नाम, अश्विन ने झटके 4 विकेट

बता दें कि  सलमान ने यहां मनीष मल्‍होत्रा की डिजाइनर खूबसूरत शेरवानी पहनी थी और उसे नीचे पठानी सलवार के साथ टीमअप किया था, यहां सलमान अपनी ही शेरवानी की बाजू से पसीने पोंछते नजर आए। सलमान के पास खड़ी कैटरीना अपने खुले बालों के साथ भी काफी खूबसूरती से मुस्‍कुरा रही थीं, आप भी देखें सलमान का यह मजेदार वीडियो।

वेब डेस्क, IBC24