Aayush Sharma New Car : सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने खरीदी शानदार लग्जरी कार, कीमत और फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Aayush Sharma New Car : आयुष शर्मा ने हाल ही में नई Maserati Grecale स्पोर्ट कार खरीदी है। एक्टर ने इस कार की डिलीवरी की तस्वीरों को शेयर किया
Aayush Sharma New Car. Image Credit : Aayush Sharma Instagram
मुंबई : Aayush Sharma New Car : बॉलीवुड अभिनेता और सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा का लग्जरी कारों का शौक किसी से छुपा नहीं है। आयुष के गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद है। वहीं अब आयुष शर्मा ने अपने कलेक्शन में एक बेहद ही यूनिक मॉडल को शामिल किया है। दिलचस्प बात ये है कि ये कार बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी और के पास नहीं है।
दरअसल, आयुष शर्मा ने हाल ही में नई Maserati Grecale स्पोर्ट कार खरीदी है। एक्टर ने इस कार की डिलीवरी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कार टॉर्क की रिपोर्ट के अनुसार ये बॉलीवुड इंडस्ट्री की पहली Maserati Grecale है। जिसकी डिलीवरी हाल ही में आयुष शर्मा ने ली है।
आयुष ने शेयर की कार की तस्वीरें
Aayush Sharma New Car : हालांकि ये पता नहीं चल सका है कि आयुष ने Maserati Grecale का कौन सा वेरिएंट खरीदा है, लेकिन इस कार की कीमत 1.31 करोड़ रुपए से लेकर 2.05 करोड़ रुपए के बीच है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार की कीमत करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपये है। आयुष शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरों को शेयर किया है। जिसमें वो कार के साथ पोज देते नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा एक्टर ने कार के इंटीरियर और Maserati के लोगो का वीडियो भी शेयर किया है।
View this post on Instagram
इटैलियन कार निर्माता Maserati ने इसी साल जुलाई में अपनी इस नई एसयूवी Grecale को लॉन्च किया था। ये कुल 3 वेरिएंट्स में आती है। जिसमें जीटी, मोडेना और ट्रोफियो शामिल हैं। Grecale GT वेरिएंट की कीमत 1.31 करोड़ रुपए, Modena वेरिएंट की कीमत 1.53 करोड़ रुपये और Trofeo वेरिएंट की कीमत 2.05 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है।
तीन इंजन ऑप्शन में आती है मासेराटी ग्रेकेल
Aayush Sharma New Car : भारत में मासेराटी ग्रेकेल तीन इंजन ऑप्शन में आती है। GT वैरिएंट में माइल्ड-हाइब्रिड असिस्ट के साथ 2.0-लीटर इंजन दिया गया है। जो 300 bhp की पावर जेनरेट करता है। दूसरी ओर, Modena वैरिएंट में भी माइल्ड-हाइब्रिड असिस्ट के साथ 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है। हालाँकि, इसे अलग ट्यून किया गया है और यह 330 bhp जेनरेट करता है। Trofeo वैरिएंट में 3.0-लीटर की क्षमता का V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 530 bhp की पावर और 620 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
मासेराटी ग्रेकेल में मिलती है ये सुविधाएं
Aayush Sharma New Car : ग्रेकेल में डिजिटल क्लॉक, हेड-अप डिस्प्ले, मासेराटी इंटेलिजेंट असिस्टेंट (MIA) मल्टीमीडिया सिस्टम, कम्फर्ट डिस्प्ले और मेमोरी फंक्शन के साथ 10-वे पावर्ड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए 12 इंच का डुअल स्क्रीन, 14 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, एल्युमिनियम पैडल शिफ्टर्स और ADAS लेवल-1 की सेफ्टी मिलती है। 8 गियर वाली इस स्पोर्ट कार की टॉप स्पीड 285 किमी/घंटा है। इसके अलावा ये कार महज 3.8 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

Facebook



