जेल पहुंचे संजय और अरशद वारसी, एक्टर बोले – इंतजार ज्यादा लंबा होता जा रहा है…
जेल पहुंचे संजय और अरशद वारसी : Sanjay and Arshad Warsi reached jail, the actor said - the wait is getting longer...
मुंबई । गणतंत्र दिवस के मौके पर संजय दत्त ने अपनी नई फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया है। जो देखने में कापी इंप्रेसिव लग रहे है। इस पोस्टर में संजू बाबा के साथ साथ अरशद वारसी दिखाई दे रहे है। फैंस इस पोस्टर को देखकर काफी खुश लग रहे है। अरशद वारसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है- मैं मेरे भाई संजय दत्त के साथ एक और सुपर एंटरटेनिंग फिल्म के साथ वापस आ रहा हूं। यकीन मानिए हमारा इंतजार आपसे ज्यादा लंबा होता जा रहा है।
यह भी पढ़े : प्रोफेसर तिवारी को पद्मश्री पुरस्कार मिलने से खुशी, मगर देर से मिलने का मलाल
इस पोस्ट के साथ उन्होंने सिद्धांत सचदेव, गौरव दुबे और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स को भी टैग किया है। हालांकि इसके साथ उन्होंने फिल्म का नाम अभी तक नहीं बताया है। फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव कर रहे हैं और यह मूवी इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Teaming up with my brother @duttsanjay for another super entertaining movie. Trust me our wait has been longer than yours
@threedimensionmotionpictures @dubey___gaurav @sidhaantsachdev5 #3DimensionMotionPictures #MovieAnnouncement #UpcomingMovie #WaitForIt pic.twitter.com/zZWcERdlSj
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) January 26, 2023

Facebook



