मुंबई। अपने रिलीज के 4 दिनों के भीतर शमशेरा टिकट खिड़की में बुरी तरह पिट गई। दर्शकों की उम्मीदों पर शमशेरा खरी नहीं उतरी और बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप हो गई। बाहुबली और केजीएफ चैप्टर 2 बनने के चक्कर में शमशेरा बुरी तरह फेल साबित हो गई। इस फिल्म में संजय दत्त और रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
तगड़ी स्टारकास्ट और 150 करोड़ से ज्यादा का बजट होने के बावजूद शमशेरा में वो दम नहीं था, जो घर में बैठे दर्शकों को अपनी ओर खींच सके। शमशेरा को लगातार सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा हैं। जिसका विरोध करते हुए फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने लंबा चौड़ा लेटर लिख डाला।
करण मल्होत्रा के लेटर को देखकर संजय दत्त ने अपनी फिल्म का बचाव करते हुए इंस्टाग्राम में लंबा चौड़ा पोस्ट लिख दिया। जो पूरी तरह से अपनी गलती पर मिट्टी डालने वाला लग रहा हैं। संजय फिल्म को बुरी मानने के बजाय फिल्म देखने वाले दर्शकों को कोस रहे हैं।