‘सतीश कौशिक को हो गया था मौत का आभास’ दिवंगत एक्टर के मैनेजर ने खोले कई राज

'सतीश कौशिक को हो गया था मौत का आभास' दिवंगत एक्टर के मैनेजर ने खोले कई राज! Satish Kaushik Death Reason Exposes

  •  
  • Publish Date - March 12, 2023 / 12:55 PM IST,
    Updated On - March 12, 2023 / 12:55 PM IST

Satish Kaushik Death Case Latest Update

मुंबई: Satish Kaushik Death Reason  बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे मे है। वहीं, सतीश कौशिक की मौत को लेकर सस्पेंस बरकार है कि उनकी मौत नेचुरल तरीके से हुई या उनकी हत्या की गई है। हालांकि पीएम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई है। वहीं, जिस वक्त सतीश कौशिक की सांसें थमी उस दौरान उनके मैनेजर संतोष राय मौजूद थे। अब संतोष राय ने मीडिया के सामने कई अहम बातों से पर्दा हटाया है।

Read More: रामायण के ‘राम-सीता’ का वनवास ख़त्म, 34 साल बाद फिर नजर आएंगे पर्दे पर साथ-साथ, शुरू हुई शूटिंग

Satish Kaushik Death Reason  सतीश कौशिक की जिस दिन मौत हुई, उस दिन उनके साथ उनके मैनेजर संतोष राय मौजूद थे। संतोष राय ने एक नामी मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में उस रात की एक-एक पल की जानकारी दी है। संतोष राय से पूछा गया कि 8 मार्च की रात होली पार्टी के बाद सतीश कौशिक के साथ अचानक क्या हुआ था? कैसे उनकी तबीयत बिगड़ी थी? इसपर एक्टर के मैनेजर ने बताया- सतीश कौशिक ने करीब 8।30 बजे अपना डिनर किया था। अगली सुबह 9 मार्च को हमें मुंबई लौटना था। उन्होंने मुझसे कहा था- जल्दी सो जाते हैं, सुबह फ्लाइट लेनी है। इसके बाद मैं बराबर वाले रूम में सोने चला गया था।

Read More: चौथे टेस्ट के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका, अचानक इस स्टार खिलाड़ी को ले जाना पड़ा अस्पताल, जानें पूरा मामला

मैनेजर ने आगे बताया- रात के करीब 11 बजे उन्होंने मुझे फोन करके अपने रूम में बुलाया और कहा- संतोष मुझे Wifi का पासवर्ड सेट कराना है। मैं ‘Kaagaz 2’ देखना चाहता हूं, ताकि एडिटिंग का काम देख सकूं। ( ये सतीश कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है)। फिर उन्होंने फिल्म देखनी शुरू की, तो मैं अपने रूम में आ गया। ‘अचानक रात 12।05 बजे वो जोर-जोर से मेरा नाम पुकारने लगे। मैं भागता हुआ गया और उनसे पूछा क्या हुआ सर? तो उन्होंने कहा कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। मैं उन्हें डॉक्टर के पास ले जाऊं।’

Read More: देश की बेटियों को 1 लाख 80 हजार रुपए देगी केंद्र सरकार? PIB ने बताया क्या हैं मामला 

सतीश कौशिक की तबीयत बिगड़ने पर मैनेजर और ड्राइवर उन्हें डॉक्टर के पास ले जा रहे थे। मैनेजर ने बताया कि तभी रास्ते में उनके सीने का दर्द बढ़ने लगा। दर्द होने पर सतीश कौशिक कहने लगे- जल्दी चलो हॉस्पिटल। दर्द से तड़पते हुए एक्टर ने अपने मैनेजर से यह भी कहा- मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो। तबीयत बिगड़ने पर सतीश कौशिक को डर सता रहा था। मौत से पहले कार में हॉस्पिटल जाते समय उन्होंने अपने मैनेजर से उनकी पत्नी शशि और बेटी वंशिका का ख्याल रखने के लिए भी कहा था। इस बारे में मैनेजर संतोष ने बताया कि कार में उनसे सतीश कौशिक ने कहा था- मुझे वंशिका के लिए जीना है। मुझे लगता है मैं नहीं बचूंगा। शशि और वंशिका का ख्याल रखना।

Read More: चलती गाड़ी का टायर अचानक फटा, अंदर बैठे 6 लोगों की मौके मौत, जांच में जुटी पुलिस 

लेकिन मैनेजर और ड्राइवर सतीश कौशिक को जब फोर्टिस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो वो होश में नहीं थे। मैनेजर ने बताया कि सतीश कौशिक ने हॉस्पिटल जाते समय रास्ते में ही रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया था। संतोष ने उन्हें हिलाने की कोशिश की, लेकिन वो मूव नहीं कर रहे थे। मैनेजर ने कहा- मुझे लगा ही नहीं था कि वो चले गए हैं, क्योंकि कई बार कार में वो मेरे कंधे पर सिर रखकर सो जाते थे। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की टीम ने उनका चेकअप किया। लेकिन कुछ देर बाद डॉक्टर्स ने बताया कि वो रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे हैं। मैनेजर ने कहा- उस समय 12:36 हो रहे थे। मैंने सतीश जी के बहन के बच्चों को कॉल करके बुलाया, जो दिल्ली में ही रहते हैं। फिर उनकी पत्नी को कॉल किया। हालांकि, संतोष ने सतीश की पत्नी को उनके निधन की खबर नहीं दी थी। मैनेजर ने एक्टर की पत्नी से कहा था कि वो सीरीयस कंडीशन में हैं।

Read More: PM मोदी की मुरीद हुई टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा, किया शुक्रिया अदा, कहा ‘देती रहूंगी योगदान’

मैनेजर ने यह भी बताया कि उसने बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर को भी कॉल करके सतीश जी के निधन की जानकारी दी थी। हालांकि, उन्होंने फोन नहीं उठाया था, फिर संतोश ने उनके वर्क पर्सन को उन्हें कॉल करने के लिए कहा था। संतोष ने बताया कि सतीश कौशिक हमेशा उनसे कहते थे कि अगर उनके साथ कुछ भी हो या किसी भी चीज की जरूरत हो तो सबसे पहले अनुपम खेर और अनिल कपूर को कॉल करना। सतीश कौशिक अपनी लाडली बेटी वंशिका से बेपनाह प्यार करते थे। वो अपनी बेटी को बड़े होता देखना चाहते थे। बेटी की शादी देखना चाहते थे। मैनेजर ने बताया कि सतीश और उनकी बेटी एक दूसरे के काफी करीब थे। पिता की मौत की खबर सुनकर वंशिका बहुत रोई। लेकिन अब वो बिल्कुल शांत हो गई है। कुछ भी नहीं बोल रही है। वहीं, सतीश जी की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। दोस्त और रिश्तेदार एक्टर की पत्नी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो सदमे से बाहर नहीं आ पा रही हैं।सतीश कौशिक को अस्थमा और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी। उन्हें डायबिटीज भी थी। एक्टर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। पुलिस भी एक्टर के निधन की जांच में जुटी हुई है। सतीश कौशिक की बात करें तो वो एक्टर होने के साथ डायरेक्टर, कॉमेडियन भी थे। उन्होंने अपने करियर में शानदार काम किया है। वो फैंस के दिल में बसते हैं। एक्टर का यूं इस दुनिया से चले जाना हिंदी सिनेमा के लिए भी बड़ा नुकसान है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक