सारे Record तोड़ेगी Shahid Kapoor की ये फिल्म, पोस्टर देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे….

सारे Record तोड़ेगी Shahid Kapoor की ये फिल्म : Shahid Kapoor's film will break all the records, you will get goosebumps after seeing the poster.

सारे Record तोड़ेगी Shahid Kapoor  की ये फिल्म, पोस्टर देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे….

Shahid Kapoor

Modified Date: April 13, 2023 / 11:12 am IST
Published Date: April 13, 2023 11:12 am IST

मुंबई । शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म bloody daddy को लेकर सुर्खियों में है। bloody daddy को काफी ग्रैंड लेवल पर बनाया गया है। मेकर्स ने फिल्म से शाहिद कपूर का पहला लुक भी शेयर किया है। जिसमें वो खून से सने हुए दिखाई दे रहे है। bloody daddy का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।

यह भी पढ़े :  CSK VS RR: चेन्नई के खिलाफ बड़ी गलती कर बैठे संजू सैमसन, रेफरी ने ठोका लाखों रुपए का जुर्माना 

bloody daddy की रिलीज डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है लेकिन फिल्म का टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है। जिसकी जानकारी शाहिद कपूर ने ट्वीट करके खुद दी है। शाहिद को अंतिम बार फर्जी वेब सीरीज में देखा गया था।

 ⁠

यह भी पढ़े :  IPL 2023 CSK VS RR : चेन्नई को हराकर TOP पर पहुंची राजस्थान की टीम, नहीं चला धोनी का जादू, जानें हार की सबसे बड़ी वजह 


लेखक के बारे में