#AskSRK: यूजर्स ने पूछा ‘शाहरुख आपके घर का बिजली बिल कितना आता है?’.. किंग खान के जवाब ने कर दिया लाजवाब
Shahrukh khan Ka Bijali Bill
मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली मूवी ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। शाहरुख़ आए दिन फिल्म को लेकर नए-नए अपडेट फैंस के साथ साझा करते नजर आते हैं। (Shahrukh khan Ka Bijali Bill Kitna Aata hai) फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित भी नजर आ रहे है। फिल्म की रिलीज में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में शाहरुख खान अपने अंदाज में फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। अब हाल ही में एक्टर ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है।
इसी के साथ एक्टर ने अपने फैंस से बातचीत करने के लिए ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन भी चलाया। इसमें उन्होंने अपने फैंस के सवालों के मजेदार अंदाज में जवाब दिए। इसी दौरान एक शख्स ने एक्टर से ऐसा सवाल पूछ लिया कि तो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Humare ghar me pyaar ka noor phaila hua hai. Ussi se Roshini hoti hai….bill nahi aata. #Jawan https://t.co/WFEUKIZKrb
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023
शख्स ने पूछा शाहरुख खान से उनकी बिजली का बिल
एक यूजर ने शाहरुख खान से सवाल किया कि “आपके घर का बिजली का बिल हर महीने कितना आता है।” (Shahrukh khan Ka Bijali Bill Kitna Aata hai) इस इस सवाल पर जवाब देते हुए किंग खान ने कहा “हमारे घर में प्यार का नूर फैला हुआ है। उसकी से रोशनी होती है… बिल नहीं आता।”

Facebook



