मुंबई । शाहरुख इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी देखती ही बन रही है। एडवांस बुकिंग में पठान मूवी गर्दा उड़ा रही है। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि पठान पहले दिन बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ बिजनेस कर सकती है। पठान का कई जगह विरोध भी हो रहा है तो कई जगह फैंस अपने फेवरेट स्टार को देखने के लिए पूरा थियेटर बुक कर रहे है।
इसी बीच किंग खान और पठान की टीम से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। फिल्म को रिलीज होने में मात्र तीन दिन का समय बचा हुआ है लेकिन शाहरुख दीपिका अपनी फिल्म को प्रमोट नहीं कर रहे है। ‘पठान’ रिलीज से पहले शनिवार को बॉलीवुड बादशाह ने #AskSRK सेशन रख कर फैंस को सरप्राइज कर दिया। #AskSRK में फैंस हमेशा ही किंग खान से दिल की बात पूछते हैं। कमाल की बात ये है शाहरुख भी हमेशा उन सवालों का ईमानदारी से जवाब देते हैं। #AskSRK के दौरान एक फैन ने शाहरुख से पूछा, ‘सर कपिल शर्मा शो में नहीं आ रहे हैं क्या इस बार?’
फैन के सवाल का सीधा जवाब देते हुए बॉलीवुड बादशाह लिखते हैं, ‘भाई सीधा मूवी हॉल में आऊंगा वहीं मिलते हैं।’ किंग खान के जवाब से ये साफ हो गया कि वो ‘पठान’ के प्रमोशन से बच रहे हैं।