Jhalak Dikhhla Jaa 11
Jhalak Dikhhla Jaa 11: मुंबई। शोएब इब्राहिम टीवी एक जाने माने पॉपुलर स्टार हैं। कई सीरियल में काम कर चुके शोएब एक अच्छे डांसर भी हैं। शोएब को आपने अब तक कई शो में देखा होगा, लेकिन एक शो ऐसा है, जिसमें शोएब ने सबकी सांसे अटका दी। दरअसल हम बात कर रहे हैं, झलक दिखला जा शो की। जिसमें शोएब ने अपने डांस से लोगों को डरा दिया। इस शो में जज के तौर पर अभिनेत्री जूही चावला हैं। इस शो में शोएब अपना डांसिंग स्किल्स दिखा रहे हैं और इसके लिए वो काफी मेहनत भी कर रहे हैं।
फिलहाल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूं आप शोएब को पहचान नहीं पाएंगे। क्योंकि उन्होंने प्रोस्थेटिक्स के जरिए एक अलग ही लुक लिया हुआ था और परफॉर्मेंस के लिए पूरी तरह से केबल्स से बांधा हुआ था। इस परफॉर्मेंस में शोएब ने इतना दम लगा दिया कि आखिर में उनकी सांस फूल गई। शोएब के बारे में सबसे अच्छी बात दीपिका कक्कड़ और उनके परिवार के लिए उनका प्यार है।
दीपिका कक्कड़ अपने पति को सपोर्ट करने के लिए शो में आती रहती हैं। वह हमेशा उनके लिए मौजूद रहती हैं। दीपिका यह भी शेयर करती रहती हैं कि कैसे शोएब अपनी परफॉर्मेंस के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आने वाले एपिसोड में हम शोएब को अपनी पार्टनर अनुराधा के साथ परफॉर्म करते हुए देखेंगे और वे एक डरावनी एक्ट पेश करेंगे।
Jhalak Dikhhla Jaa 11: सोनी टीवी के शेयर किए गए प्रोमो से पता चला कि झलक दिखला जा के शो में जूही चावला आने वाली हैं। इस एपिसोड में शोएब इब्राहिम हॉरर एक्ट करने वाले हैं। इस परफॉर्मेंस के लिए शोएब के चेहरे पर प्रोस्थेटिक मेकअप किया गया था। इस मेकअप के चलते शोएब का चेहरा पहचानना भी मुश्किल हो गया था। दीपिका कक्कड़ के पति एक्ट में भूत बने थे। शोएब के परफॉर्मेंस की सभी जजेस ने खूब तारीफ की।