Shruti Kanwar Wedding Latest Photos
मुंबईः Shruti Kanwar Wedding Latest Photos टीवी का पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता के किरदार आज भी दर्शकों के जहन में बसे हुए हैं। इस शो में मानव और अर्चना की बेटी ओवी का किरदार निभाने वाली बेहद मासूम सी दिखने वाली एक्ट्रेस श्रुति कंवर तो आपको याद ही होगी। ओवी के किरदार की वजह से श्रुति हर घर पहचानी जाने लगीं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि श्रुति अब मिस से मिसेज बन गई हैं। जी हां श्रुति ने अब शादी कर ली है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Shruti Kanwar Wedding Latest Photos इसी साल मार्च के महीने में श्रुति ने अपने प्यार अनिंद्य चक्रवर्ती (Anindya Chakraborty) के साथ सगाई की थी। अब वह अनिंद्य के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। श्रुति कंवर ने 12 जुलाई 2024 को मंगेतर अनिंद्य चक्रवर्ती के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। इस दौरान वह लाल जोड़े में सजीं। अभिनेत्री ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में श्रुति अपने लविंग हसबैंड को प्यार से निहारती हुई दिख रही हैं। एक तस्वीर में नया-नवेला जोड़ा एक-दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में पोज दे रहा है। एक तस्वीर उनके फेरे की है और एक फोटो में श्रुति अपने पति को वरमाला पहनाते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए श्रुति ने कहा कि अब वह दिल और आत्मा से कमिटेड हो गई हैं।
बात करें श्रुति कंवर के वेडिंग लुक की तो उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहना, जिसे उन्होंने डबल दुपट्टे से स्टाइल किया। सोने का हार, नथ, इयररिंग्स और मांग टीका उनके नूर को और बढ़ा रहे थे। वहीं, उनके दूल्हेराजा अनिंद्य ने आइवरी कलर की शेरवानी पहनी, जिसे उन्होंने ब्लश पिंक साफा से स्टाइल किया। दोनों एक-दूसरे के साथ जच रहे थे। श्रुति कंवर की शादी की तस्वीरों पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है।