Darshan Raval Gets Married। Image Credit: darshanravaldz Instagram
मुंबई। Darshan Raval Gets Married: बॉलीवुड के फेमस सिंगर दर्शन रावल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड धारल सुरेलिया के साथ धूमधाम से शादी रचा ली है। सिंगर ने इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की कई तस्वीरें पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “My Best Friend Forever” ।
बता दें कि, इन तस्वीरों में दर्शन और धारल बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन की ये प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दर्शन रावल की इस पोस्ट पर फैंस और सेलिब्रिटीज ने जमकर प्यार बरसाया। कमेंट सेक्शन में बधाई और शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई। दर्शन रावल के फैंस उनके गानों के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी एक्साइटेड रहते हैं। धारल के साथ उनकी जोड़ी को देखकर फैंस काफी खुश हैं। शादी की तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री को देख फैंस ने इन्हें परफेक्ट कपल बताया। शादी की तस्वीरें देखने के बाद कमेंट में किसी ने लिखा, “पिक्चर परफेक्ट कपल,” तो किसी ने कहा, “आप दोनों को ढेर सारी खुशियां।”
दर्शन रावल अपनी शानदार आवाज और रोमांटिक गानों के लिए जाने जाते हैं। “तेरा ज़िक्र,” “भुला दूंगा,” और “तू मिलेया” जैसे हिट गानों के जरिए उन्होंने फैंस के दिलों में जगह बनाई है. अब अपनी शादी की खबर से उन्होंने एक बार फिर फैंस को सरप्राइज दिया है।
Darshan Raval Gets Married: दर्शन रावल के फैंस अब उनकी जिंदगी के नए फेज और आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हैं। उनकी शादी की खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि दर्शन जल्द ही अपने नए गाने के साथ लौटेंगे, जो उनकी नई शुरुआत को और भी खास बनाएगा।