शादी की सालगिरह पर रोमांटिक हुई सिंगर नेहा कक्कड़, पति रोहनप्रीत को सरे आम किया Kiss, सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो
Singer Neha Kakkar became romantic on wedding anniversary, kissed husband Rohanpreet all over
Neha kakkar viral kissing video
मुंबईः बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और पंजाबी रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी देश भर में काफी पंसद की जाती है। सोशल मीडिया में दोनों की तगड़ी फैन फालोइंग है। दोनों अपने सिंगिंग की जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए देते रहते है। हाल ही दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
read more : होमवर्क नहीं करने पर फूटा शिक्षक का गुस्सा, की ऐसी पिटाई छात्र ने तोड़ा दम
दरअसल, इस कपल ने बीते साल शादी रचाई थी। वहीं 24 अक्टूबर को इस कपल की शादी को पूरा एक साल होने वाला है। ऐसे में इस कपल ने अपने प्री सेलिब्रेशन की शुरुआत कर दी है। एनिवर्सरी से चार दिन पहले नेहा ने पति रोहनप्रीत के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों केक कटते और किस करते नजर आ रहे हैं।
read more : विवाहिता ने पहन रखे थे सवा किलो चांदी के कड़े, पैर काट कर निकाला, 400 पुलिस जवान आरोपियों की तलाश में जुटे
इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा है कि ‘हमारी पहली एनिवर्सरी को बस पांच दिन बाकी हैं।।।थैंक्यू रोहनप्रीत तुम मुझे पूरा करते हो।’ दोनों ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी को 25वीं सालगिरह बताई है। इसके पीछे नेहा ने वजह बताई, ‘P।S हम इसे 25वां साल इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हम Law of Attraction पर यकीन करते हैं, और मेरे #NeHearts और शुभचिंतकों को प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।’.
View this post on Instagram

Facebook



