SS Rajamouli Upcoming Film: “दादासाहेब फाल्के की जीवनी को लेकर एसएस राजामौली का नया कदम: ‘मेड इन इंडिया’ बायोपिक के साथ धमाल मचाएंगे”

SS Rajamouli Upcoming Film: एसएस राजामौली ने अपने पूर्वनिर्मित 'बाहुबली' और 'RRR' के सफलता के बाद एक और नई फिल्म लेकर आ रहे हैं।

SS Rajamouli Upcoming Film: “दादासाहेब फाल्के की जीवनी को लेकर एसएस राजामौली का नया कदम: ‘मेड इन इंडिया’ बायोपिक के साथ धमाल मचाएंगे”
Modified Date: September 19, 2023 / 02:24 pm IST
Published Date: September 19, 2023 2:24 pm IST

SS Rajamouli Upcoming Film: मुंबई, 19 सितंबर 2023: एक्स्प्लोशन ऑफ भारतीय सिनेमा के प्रमुख निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली ने अपने पूर्वनिर्मित ‘बाहुबली’ और ‘RRR’ के सफलता के बाद एक और नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस बार, वे भारतीय सिनेमा के पिता दादासाहेब फाल्के की बायोपिक पर काम करना शुरु किया और नई फिल्म ‘मेड इन इंडिया’ के साथ फैंस के सामने आ रहे हैं।

SS Rajamouli Upcoming Film: नितिन कक्कड़, जिन्होंने अपने उद्घाटन फिल्म ‘निसर्ग’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है, इस बायोपिक को डायरेक्ट करने का महत्वपूर्ण काम संभालेंगे। इसके साथ ही, एसएस राजामौली इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे, जिससे इस प्रोजेक्ट को और भी महत्वपूर्ण बनाया जाएगा। इस फिल्म की घोषणा के साथ ही, एसएस राजामौली ने एक नये सिनेमाई सफर का आगाज किया है, जिसमें वे भारतीय सिनेमा के इतिहास के महत्वपूर्ण चरित्र के बारे में दर्शकों को रूचाने का प्रयास करेंगे। ‘मेड इन इंडिया’ बायोपिक की अधिक जानकारी और कास्टिंग की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी।

SS Rajamouli Upcoming Film: एसएस राजामौली ने Made In India का अनाउंसमेंट टीजर शेयर कर ट्विटर (X) पर लिखा, ‘जब मैंने पहली बार नरेशन सुना तो मैं इमोशनल हो गया था। वैसे तो बायोपिक बनाना ही अपनेआप में बहुत मुश्किल है। लेकिन ‘फादर ऑफ इंडियन सिनेमा’ पर बायोपिक बनाना और भी चैलेंजिंग है।’
SS Rajamouli Upcoming Film: एसएस राजामौली के इस नए प्रोजेक्ट के साथ, भारतीय सिनेमा में एक और बड़ी सफलता की आशा है, और वे फिर से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने का प्रयास करेंगे।

 ⁠

दादासाहेब फाल्के: भारतीय सिनेमा के महान पिता

10 interesting facts about Dadasaheb Phalke

SS Rajamouli Upcoming Film: दादासाहेब फाल्के, भारतीय सिनेमा के पिता और ‘राजा हरिश्चंद्र’ के निर्माता जिसे पहले भारतीय चलचित्र के रूप में मान्यता प्राप्त है। उन्होंने 1913 में भारतीय सिनेमा की शुरुआत की और चलचित्र का महत्वपूर्ण योगदान किया। उनकी यादें सिनेमा इतिहास में हमेशा बनी रहेगी।

यह भी पढ़े- Bollywood Updates: Tiger Shroff स्टारर फिल्म गणपत का हुआ पोस्टर रिलीज, टाइगर के लुक्स पर फिदा हैं फैंस…

यह भी पढ़े- Shruti Hassan’s weird fan: फैंस की इस अजीबो-गरीब घटना को देख श्रुति की हालत हुई खराब, एयरपोर्ट का यह वीडियो हुआ वायरल 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years