Suhana Khan Video with Orry: शाहरूख खान की बेटी सुहाना बंद कमरे में ऑरी के साथ कर रही थी ऐसा काम, सोशल मीडिया पर लीक हो गया वीडियो

Suhana Khan Video with Orry: शाहरूख खान की बेटी सुहाना बंद कमरे में ऑरी के साथ कर रही थी ऐसा काम, सोशल मीडिया पर लीक हो गया वीडियो

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 05:05 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 05:05 PM IST

Suhana Khan Video with Orry | Photo Credit: orry Instagram

मुंबई: Suhana Khan Video with Orry शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। भले ही उन्होंने अभी तक कोई फिल्में नहीं की हो, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है। सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, उनकी हर फोटो और वीडियो वायरल हो जाता है। हाल ही में सुहाना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो ऑरी के साथ नजर आ रही है।

Suhana Khan Video with Orry वायरल हो रहे इस वीडियो में ऑरी अमेरिकी पॉप सनसनी सबरीना कारपेंटर की तरह कपड़े पहने हुए हैं। इस मज़ेदार वीडियो में अभिनेत्री सुहाना खान भी हैं। जो अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑरी सबरीना के सिग्नेचर कॉन्सर्ट लुक से प्रेरित एक चमकदार पोशाक पहने कमरे से बाहर निकलते हैं।

सुहाना को हंसते देख, ऑरी हैरान होकर उनसे पूछा, “तुम क्यों हंस रही हो? तुमने मुझे सबरीना कारपेंटर की तरह कपड़े पहनने को कहा था।” फिर भी बेकाबू होकर हंसते हुए, सुहाना ने इस गलती को स्पष्ट करते हुए कहा, “मैंने तुम्हें सबरीना कारपेंटर की तरह नहीं, बल्कि कारपेंटर की तरह कपड़े पहनने को कहा था।” दोनों के बीच यह मज़ेदार बातचीत तेज़ी से वायरल हो गई, और प्रशंसकों ने इसे ऑरी के हालिया कंटेंट के सबसे मज़ेदार पलों में से एक बताया।

 

इन्हें भी पढ़े:-