Bigg Boss 16: सुम्बुल पर भड़कते हुए शालीन ने पार की हदें, गुस्से में बोल दी ऐसी बात, अब हो रहे ट्रोल

Bigg Boss 16: Sumbul and Shaleen's relationship सुम्बुल पर भड़कते हुए शालीन ने पार की हदें, गुस्से में बोल दी ऐसी बात, अब हो रहे ट्रोल

Bigg Boss 16: सुम्बुल पर भड़कते हुए शालीन ने पार की हदें, गुस्से में बोल दी ऐसी बात, अब हो रहे ट्रोल

Bigg Boss 16: Sumbul and Shaleen's relationship

Modified Date: December 3, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: December 3, 2022 8:24 pm IST

Bigg Boss 16: Sumbul and Shaleen’s relationship: मुंबई। बिग बॉस ऐसा शो है जहां कब दोस्त, दुश्मन और दुश्मन दोस्त बन जाएं किसी को नहीं पता। शो के शुरुआत में जो सेलेब्स एक-दूसरे के दोस्त थे, उनके बीच अब शो के आगे बढ़ते-बढ़ते दरार आ रही है। सुमबुल तौकीर और शालीन भनोट के बीच कई बार अनबन हो चुकी हैं। लेकिन फिर दोनों वापस दोस्त बन जाते हैं। लेकिन अब लगत है इनकी दोस्ती में फिर दिक्कत आ गई है।

Read more: एक्ट्रेस ने अपने पति संग शेयर किया बेडरूम वीडियो, बोल्ड क्लीप को देख हैरान रह गए फैंस 

दरअसल, शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें सुम्बुल के पास जाकर शालीन बैठते हैं और कहते हैं कि आप मेरे साथ ऐसा क्यों बिहेव कर रहे हो? सुम्बुल कहती हैं कि मैं कहां कुछ कह रही हूं तो शालीन कहते हैं कि यही तो दिक्कत है। फिर सुम्बुल कहती हैं कि मैं आपकी बातें सुन रही थी और आपने एक बार भी नहीं कहा कि सुम्बुल को सेव करना चाहिए। आपके बारे में इतना बकवास बोला गया था तो मैं भी तब आई थी न आपके पास।

 ⁠

Read more:कभी नहीं सोचा होगा कपड़ों को लेकर ऐसी मुसीबत में पड़ेंगी उर्फी जावेद, दर्ज हुई FIR… 

Bigg Boss 16: Sumbul and Shaleen’s relationship: शालीन जवाब देते हैं कि मुझे आपकी जरूरत नहीं है। तो सुम्बुल कहती हैं कि जब नहीं है जरूरत तो क्यों कर रहे हो आप फिर बात। तो शालीन और थोड़ा परेशान होते हैं और कहते हैं कि अबे ऐडी, तुम्हें समझ नहीं आ रहा क्या। तुम मुझे इरीटेट कर रही हो। फिर सुम्बुल कहती हैं कि मैं आपको इरीटेट कर रही हूं, टेंशन दे रही हूं और परेशान कर रही हूं तो फिर क्यों कर रहे हो बात। क्यों ले रहो हो फालतू की टेंशन, छोड़ो।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में