मैन वर्सेज वाइल्ड होस्ट करेगी सनी लियोन

मैन वर्सेज वाइल्ड होस्ट करेगी सनी लियोन

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 07:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री में सनी लियोन ऐसा स्टार बन गयी है जो जहां भी खड़े हो जाये दर्शक अपने आप खींचे चले आते हैं खबर मिली है कि एक्ट्रैस सनी लियोन जल्द ही छोटे पर्दे पर नजर आने वाली है जी हां, सनी डिस्कवरी चैनल पर आने वाले शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के इंडियन वर्जन को होस्ट करेंगी। 

 

इस शो को लेकर सनी काफी एक्साइटेड हैं। इसमें सनी जोखिम भरे कारनामों के साथ नजर आने वाली हैं। सनी के इस नए शो का नाम मैन वर्सेज वाइल्ड विद सनी लियोन होगा। शो को लेकर सनी का कहना है कि मैं डिस्कवरी चैनल का हिस्सा बनकर काफी एक्साइटेड हूं। ये शो काफी फेमस है और मैं इसकी होस्ट बनने जा रही हूं। शो के दौरान मुझे डेयरिंग साइड दिखाने का मौका मिलेगा। जो इससे पहले उनके फैंस ने कभी नहीं देखा होगा। 

 

 बता दें कि सनी का यह नया शो साल 2018 से होगा। इस शो को लोग बेयर ग्रिल्स के शो के तौर पर जानते हैं। शो में कई हैरतअंगेज कारनामों को दिखाया जाता है। सनी शो में अलग अंदाज में एंटरटेंमेंट का तड़का लगाती नजर आएंगी। बता दें इस साल सनी रणविजय के साथ एमटीवी का पॉपूलर शो स्पलिटविला होस्ट करती भी नजर आ रही है।