खत्म होने के कगार पर है ‘Aashiqui Boy’ आदित्य रॉय कपूर का करियर, 9 साल में नहीं दी एक भी Successful फिल्म…
खत्म होने के कगार पर है 'Aashiqui Boy' आदित्य रॉय कपूर का करियर : Super flop actor Aditya Roy Kapur, did not give a single successful film in 9 years...
Aditya Roy Kapoor Career: मुंबई । आज बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आदित्य रॉय कपूर का 37वां जन्मदिन है। आदित्य की गिनती हिंदी फिल्मों के फ्लॉप एक्टर के रुप में होती है। आदित्य ने अपने एक दशक से भी लंबे करियर में आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिल पाई जो उनके समकालीन अभिनेताओं को मिली।आदित्य ने वैसे तो फितूर, एक्शन रिप्ले, मलंग, ओके जानू और ओम जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें आशिकी 2 फिल्मों के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़े : नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर में निकली 127 पदों पर भर्ती, यहां से करें डारेक्ट अप्लाई
युवाओं के बीच आदित्य काफी फेमस है। आशिकी 2 एक्टर के करियर की सबसे ऑइकॉनिक फिल्म मानी जाती है। फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए सिंगर राहुल जयकर के किरदार को सबसे ज्यादा पसंद किया। आशिकी 2 आदित्य के करियर की सबसे ज्यादा कमाई कनरे वाली फिल्म है। इस फिल्म के बाद एक्टर ने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। सही स्क्रिप्ट का चयन नहीं करने की वजह से आदित्य लगातार बॉक्स ऑफिस में फेल हो रहे है।
9 साल में एक भी हिट नहीं
आदित्य रॉय कपूर ने ‘दावत-ए-इश्क’, ‘फितूर’, ‘ओके जानु’, सड़क 2, ओम, लंडन ड्रीम्स और ‘कलंक’ जैसी फफिल्मों में देखा गया है। इनमें से उनकी एक भी फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।
तमिल फिल्म ‘थाडम’ के रीमेक में दिखेंगे आदित्य
आदित्य रॉय कपूर की झोली में फिलहाल एक क्राइम-थ्रिलर है। वह ‘गुमराह’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर उनके साथ लीड रोल अदा करते दिखेंगी। ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘थाडम’ का रीमेक है।


Facebook


