tamil actor arulmani passes away
मुंबई: tamil actor arulmani passes away पिछले कई दिनों से सिनेमा जगत से निधन की खबरे सामने आ रही है। इसी बीच एक बार फिर साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, मशहूर तमिल एक्टर अरुलमणि का निधन हो गया। खबर सामने आते ही पूरे साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
Read More: Sar Tan Se Juda Karne ki Dhamki : भाजपा नेता को मिली ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी, लेटर में लिखा – देखते हैं अब कौन बचाएगा Read More: Hema Malini Harvest Photos : हंसिया लेकर हेमा मालिनी की खेत में एंट्री, महिलाओं के साथ की गेहूं की कटाई, जमकर वायरल हो रही ये तस्वीरें
tamil actor arulmani passes away जानकारी के अनुसार तमिल एक्टर अरुलमणि ने चेन्नई में अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि तमिल एक्टर अरुलमणि ने साउथ की ‘सिंघम’ में दमदार रोल निभाया था। ये वही, फिल्म है जिसका रीमेक हिंदी में भी लोगों ने खूब पसंद किया। साउथ की जिस हिंदी रीमेक फिल्म में अजय देवगन नजर आए थे, अब उसके कलाकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अब ये दुखद खबर सुन पूरी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।
अभिनेता और लोकप्रिय अरुलमणि का कल, 11 अप्रैल को निधन हुआ था। उन्होंने ‘अजगी’, ‘थेंड्रल’, ‘थंडावक्कोन’ और अन्य कई तमिल फिल्मों में बहुत ही शानदार अभिनय किया था। बता दें कि इसी तरह पिछले महीने अभिनेता डैनियल बालाजी की 48 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हुई थी। अरुलमणि दिल का दौरा पड़ने से मरने वाले चौथे तमिल अभिनेता बन गए हैं। इसके पहले सेशु, डैनियल बालाजी और विशेश्वर राव की इसी तरह मौत हुई थी।