Image Source: X
The Life of a Showgirl: हॉलीवुड पॉप म्यूज़िक की क्वीन टेलर स्विफ्ट ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया, 3 अक्टूबर को रिलीज हुई उनकी नई एल्बम ‘The Life of a Showgirl’ ने म्यूज़िक इंडस्ट्री में हलचल मचा दी। टेलर ने फेमस ब्रिटिश सिंगर Adele का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है जो उनके एल्बम ‘25’ में बना था। आइये जानते हैं टेलर के इस नए आए एल्बम और रिकॉर्ड के बारे में।
टेलर का ये 12वां स्टूडियो एल्बम रिलीज़ होते ही धमाल मचाने लगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ 1 हफ्ते में ही इस एल्बम की 3.5 मिलियन यूनिट्स बिक चुकी हैं। साल 2015 में एडेल का एल्बम ‘25’ अपने पहले हफ्ते में 3.482 मिलियन यूनिट्स बेचकर एक बड़ी कमाई करके शानदार रिकॉर्ड बनाया था, तब से अब तक कोई कलाकार उस आंकड़े तक नहीं पहुँच पाया था। लेकिन अब 2025 में टेलर स्विफ्ट ने ये रिकॉर्ड तोड़ते हुए सिर्फ पांच दिनों में ही इसको अचीव कर लिया। खास बात ये है कि चार्टिंग वीक के दो दिन अभी और बाकी हैं मतलब ये संख्या आगे और भी बढ़ सकती है।
ऐसा माना जा रहा है की इस एल्बम की सफलता के पीछे टेलर की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है। रिलीज से पहले लाखों फैंस ने एल्बम का प्री-ऑर्डर किया था जो पहले ही दिन की सेल में शामिल हुआ। इसके अलावा, टेलर ने लगातार नए वैरिएंट्स जारी किए। कभी बोनस ट्रैक्स के साथ डिजिटल एडिशन, तो कभी 24 घंटे के लिए लिमिटेड एक्सक्लूसिव रिलीज। इससे फैंस के बीच एल्बम को लेकर उत्सुकता बनी रही और सेल लगातार बढ़ती गई।
टेलर के इस एल्बम में कुल 12 गाने शामिल हैं जिनमें ‘द फेट ऑफ ओफेलिया’, ‘एलिजाबेथ टेलर’ और टाइटल ट्रैक ‘द लाइफ ऑफ ए शो गर्ल’ शामिल हैं। जिसमें टेलर के साथ सबरीना कारपेंटर ने कोलैबोरेट किया है। म्यूजिक क्रिटिक के हिसाब से टेलर ने इस बार पुराने हॉलीवुड ग्लैमर को मॉडर्न पॉप साउंड के साथ जोड़ने की कोशिश की है।
एक ख़ास बात ये भी है कि टेलर ने अपना ही पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उनके पिछले एल्बम ‘The Tortured Poets Department’ ने 2.61 मिलियन यूनिट्स की सेल की थी जबकि The Life of a Showgirl ने उसे भी लगभग 6 लाख यूनिट्स से पीछे छोड़ दिया।
इन्हें भी पढ़े:- Rajveer Jawanda Death: पंजाबी संगीत के उभरते सितारे राजवीर जवांदा का निधन… फैंस में शोक की लहर