The Diplomat Teaser Out: जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ का टीजर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

The Diplomat Teaser Out: बॉलीवुड के एक्शन स्टार जॉन अब्राहम एक बार फिर से दर्शकों को अपने दमदार अंदाज में एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं।

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 08:51 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 08:52 PM IST

The Diplomat Teaser Out/ Image Credit: T-Series Youtube Channel

मुंबई: The Diplomat Teaser Out: बॉलीवुड के एक्शन स्टार जॉन अब्राहम एक बार फिर से दर्शकों को अपने दमदार अंदाज में एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ का टीजर रिलीज़ हो चुका है, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। यह फिल्म 7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

शिवम नायर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन थ्रिलर बताई जा रही है, जिसमें जॉन अब्राहम का किरदार बेहद इंटेंस और पावरफुल नजर आ रहा है। भूषण कुमार, जेए एंटरटेनमेंट, वकाऊ फिल्म्स और फॉर्च्यून पिक्चर्स इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: शनिदेव की कृपा से चमकेगा इन 5 राशि के जातकों का भाग्य, दूर होंगे कष्ट, बनेगे बिगड़े काम 

टीजर में दिखा दमदार एक्शन

The Diplomat Teaser Out: टीजर में जॉन अब्राहम का दमदार लुक और एक्शन सीन्स देखने को मिलते हैं, जिससे यह साफ हो जाता है कि फिल्म में दर्शकों को हाई-वोल्टेज ड्रामा और रोमांच मिलने वाला है। ‘द डिप्लोमैट’ में राजनीति, देशभक्ति और इंटेलिजेंस मिशन का जबरदस्त मिश्रण होगा, जो इसे एक शानदार पॉलिटिकल-एक्शन थ्रिलर बनाता है। फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी आने वाले दिनों में सामने आएगी, लेकिन फिलहाल जॉन अब्राहम के फैंस के लिए यह टीज़र किसी ट्रीट से कम नहीं है।

No products found.

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API