युवाओं को बिगाड़ रही टेलीविजन क्वीन, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा-ये किस तरह का कंटेंट…

युवाओं को बिगाड़ रही टेलीविजन क्वीन, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा-ये किस तरह का कंटेंट... The television queen is spoiling the youth

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 08:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

SC decision on OBC reservation

The television queen is spoiling the youth: मुंबई। टेलीविजन की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एकता पिछले कई दिनों से अपनी वेब सीरीज ‘XXX’ सीजन 2 को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं। खबरें थी कि इसे लेकर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है।

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के बेगूसराय की एक स्थानीय अदालत ने एकता और उनकी मां के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश दिया था। वहीं, अब सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर फिल्म निर्माता को फटकार लगाई है।

Read more: Dhanteras 2022: मात्र 10 रुपये में करें धनतेरस के दिन ये उपाय, जीवन में नहीं होगी धन की कमी 

दरअसल, XXX वेब सीरीज के सीजन 2 में कई आपत्तिजनक सीन दिखाए गए। इन्हीं में से एक को लेकर सेना का हिस्सा रह चुके एक जवान ने एकता कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में एकता ने अपने और अपनी मां के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को चुनौती दी थी। अब न्यायालय ने शुक्रवार को एकता कपूर द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की तो उन्हें जमकर फटकार सुनने को मिली।

Ekta Kapoor को SC की फटकार
The television queen is spoiling the youth: मामले को लेकर जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने कहा, ‘कुछ तो किया जाना चाहिए आप इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं। ओटीटी पर ऐसे कंटेंट सभी के लिए आसानी से उपलब्ध हैं। आप लोगों को किस तरह का विकल्प दे रही हैं?’

Read more: ‘मुझे मजबूरन करने पड़े ऐसे काम और लेनी पड़ी दवाईयां…’ इस फेमस एक्ट्रेस ने ठहराया बॉलीवुड को जिम्मेदार 

इतना ही नहीं, अदालत ने एकता कपूर के सीधे सुप्रीम कोर्ट का रुख करने पर भी नाराजगी जाहिर की। इस पर एकता कपूर की ओर से पेश पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने दलील पेश करते हुए कहा कि उन्होंने वांरट के खिलाफ हाईकोर्ट में भी एक याचिका दायर की है लेकिन वहां जल्द सुनवाई होने की कोई उम्मीद नहीं है।

जानें पूरा मामला?
The television queen is spoiling the youth: ट्रिपल एक्स वेब सीरीज के सीजन 2 में देश के सैनिकों की पत्नी को सैनिक की वर्दी में दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाया गया था। वेब सीरीज के एक सीन के मुताबिक, जब भारतीय सैनिक ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, तब उनकी पत्नी अपने दोस्तों को बुलाकर सेना की वर्दी में उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करती हैं. इसी मुद्दे पर सेना का हिस्सा रह चुके आदर्श गांव निवासी शंभू कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें