LIVE NOW
The Bengal Files Movie Review: सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म, हर किरदार ने छोड़ी गहरी छाप! पढ़िए फिल्म का रिव्यू…

  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 02:43 PM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 08:47 PM IST

image source: IMDb

HIGHLIGHTS
  • IMDb पर फिल्म को 8 की रेटिंग मिली,
  • बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया,
  • ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला,
The liveblog has ended.

The Bengal Files Movie Review:मुंबई: द बंगाल फाइल्स ने रिलीज़ के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और करीब ₹1.75 करोड़ की नेट कमाई की। द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद, नेशनल अवॉर्ड-विनिंग ट्रायोलॉजी की आखिरी फिल्म द बंगाल फाइल्स एक बार फिर इतिहास के सबसे छुपे और दर्दनाक सच को सामने लाने आ रही है। ये फिल्म बंगाल में हुए हिंदुओं के नरसंहार की उन घटनाओं को उजागर करती है, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, जैसे डायरेक्ट एक्शन डे (जिसे ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स भी कहा जाता है) और नोआखाली नरसंहार। इसे अब तक की सबसे रिसर्च-बेस्ड और इमोशनली हार्ड-हिटिंग इंडियन फिल्म कहा जा रहा है।

Read More: Free Fire Max Redeem Codes 5 September: मुफ्त में चाहिए गेमिंग आइटम्स? ये ट्रिक आपकी गेमिंग लाइफ बदल देगी

फिल्म की कास्ट

इस मूवी में एकलव्य सूद, अनुपम खेर, दिव्येंदु भट्टाचार्य, मिथुन चक्रवर्ती और नमाशी चक्रवर्ती लीड रोल्स में हैं। कहानी जितनी असरदार है, इसकी कास्ट का परफॉर्मेंस भी उतना ही जबरदस्त है। फिल्म में सिमरत्त कौर रंधावा ने यंग भारती का रोल निभाया है और उनका अभिनय वाकई काबिल-ए-तारीफ है। एकलव्य सूद के साथ उनकी केमिस्ट्री भी बेहद नेचुरल और असरदार लगी। एकलव्य ने ‘सरदार जी’ के किरदार में दमदार डायलॉग्स और इमोशनल डेप्थ के साथ स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। वहीं, दर्शन कुमार ने शिवा पंडित नाम के पुलिस अफसर का किरदार निभाया है, उनकी परफॉर्मेंस में ईमानदारी और गंभीरता दोनों देखने को मिलती है। पल्लवी जोशी ने बुजुर्ग भारती की भूमिका में गजब की संजीदगी और संवेदनशीलता दिखाई है। वहीं मिथुन चक्रवर्ती, अपने अनुभव के साथ स्क्रीन पर छा गए। अनुपम खेर (गांधी) और राजेश खेरा (जिन्ना) जैसे सीनियर एक्टर्स ने फिल्म को और भी गहराई दी है। नमाशी चक्रवर्ती ने विलेन के रोल में जान डाल दी है, उनका अंदाज़ खलनायकी को एक नया रंग देता है। इसके अलावा सस्वता चटर्जी, मोहन कपूर और प्रियांशु चटर्जी जैसे मंझे हुए कलाकारों ने भी फिल्म की रियलिस्टिक टोन को बरकरार रखा है।

सिनेमैटोग्राफी और प्रोडक्शन डिज़ाइन

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिज़ाइन और एक्शन कोरियोग्राफी कमाल की है। फिल्म की कहानी के हर सीन को ईमानदारी से दिखाया गया है, बिना किसी तरह की ज़रूरत से ज़्यादा नाटकीयता के। हालांकि, कुछ जगहों पर ग्राफ़िक्स का ज़्यादा इस्तेमाल किया गया है, जिसे थोड़ा कम किया जा सकता था। कुछ सीन्स में इमोशनल कनेक्शन थोड़ा कम महसूस होता है। स्क्रीनप्ले में कुछ कमियाँ हैं, जिसकी वजह से कहानी कई जगहों पर बिखरी-बिखरी सी लगती है। फिर भी, इतिहास के काले पहलुओं को एक सस्पेंसफुल अंदाज़ में पेश किया गया है।

बैकग्राउंड स्कोर

फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक शानदार है। यह म्यूज़िक कहानी में भावनाएं जोड़ता है और इमोशनल डेप्थ भी बढ़ाता है। खासकर एक्शन और सस्पेंस वाले सीन्स में म्यूज़िक कहानी को और असरदार बना देता है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट

विवेक अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म द बंगाल फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस आज यानी 6 सितम्बर दोपहर तक  ₹1.75 करोड़ की ओपनिंग की है, जैसा कि इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क ने बताया। फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, और IMDb पर इसकी रेटिंग 8 है।

Read More: Tanvi Hegde New Look: 25 सालों में इतना बदल गई ‘सोन परी’ की मासूम फ्रूटी, ग्लैमरस लुक और खूबसूरती से फैंस को बना रही दीवाना, देखें तस्वीरें

फाइनल वर्डिक्ट

फिल्म में कुछ सीन काफी दर्दनाक हैं, जो क्रूरता को दिखाते हैं, लेकिन उन्हें बहुत सोच-समझकर और सच्चाई के साथ फिल्माया गया है। इन सीन्स का दर्शकों पर गहरा असर पड़ता है। कुल मिलाकर ‘द बंगाल फाइल्स’ एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक फिल्म है जो एक भूले हुए अध्याय को सामने लाती है और सोचने पर मजबूर करती है। ये फिल्म याद दिलाती है कि कुछ कहानियाँ कभी नहीं भुलाई जा सकतीं।

The liveblog has ended.

‘The Bengal Files’ का बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन रहा है?

फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन ही ₹1.75 करोड़ की कमाई की, और इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।

फिल्म किस सच्ची घटना पर आधारित है?

फिल्म बंगाल में हुए हिंदुओं के नरसंहार जैसे Direct Action Day और Noakhali नरसंहार जैसी ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है।