मुंबई । समांथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी अपमकमिंग फिल्म शाकुंतलम को लेकर सुर्खियों में है। शाकुंतलम तेलुगु भाषा की एक आगामी ऐतिहासिक फिल्म है, जिसे गुनशेखर ने लिखा और निर्देशित किया है। ये फिल्म महाकवि कालिदास द्वारा लिखित एक लोकप्रिय नाटक अभिज्ञानम शाकुंतलम पर आधारित है। बीते दिनों फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। जिसें फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया।
यह भी पढ़े : अधिकारी की कुर्सी पर बैठना नियमों का उल्लंघन, जानें किसकी कुर्सी पर बैठे नजर आए आचार्य अनिरुद्धाचार्य
शाकुंतलम एक पैन इंडिया फिल्म होने वाल है। जिसे तेलुगु के साथ तमिल, मलयाली और हिंदी में डब करके रिलीज किया जाएगा। शाकुंतलम पहले फरवरी महीने में रिलीज होने वाली थी लेकिन सही डेट ना मिल पाने के कारण ये फिल्म पोस्टपोन हो गई। फिल्म में समांथा के अलावा देव मोहन और मोहन बाबू छोटे लेकिन अहम किरदार में दिखाई देने वाले है। शाकुंतलम कम बजट में बनी ग्रैंड लेवल की फिल्म है। जिसमें देवी शंकुतला के संघर्ष और राजा दुष्यंत के साथ उनके रिश्तें के बारें में विस्तार से बात करेगी।
यह भी पढ़े : Video : देवी को प्रसन्न करने के लिए जलते अंगारों पर चले भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, दी अग्निपरीक्षा, वीडियो वायरल