महेश बाबू की अगली फिल्म का नाम है ‘गुंटूर कारम’, इस दिन होगी रिलीज
Mahesh Babu's next film is 'Guntur Karam': सुपरस्टार महेश बाबू ने घोषणा की है कि उनकी नई फिल्म का नाम ‘गुंटूर कारम’ है।
Mahesh Babu's next film is 'Guntur Karam'
Mahesh Babu’s next film is ‘Guntur Karam’ : नई दिल्ली। तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने घोषणा की है कि उनकी नई फिल्म का नाम ‘गुंटूर कारम’ है। बाबू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘आज का दिन और भी खास है। यह आपके लिए है नन्ना।’
Mahesh Babu’s next film is ‘Guntur Karam’ : बाबू ने एक अन्य पोस्ट में फिल्म का शीर्षक साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘हाइली इन्फ्लेमेबिल। ‘गुंटूर कारम’।’ इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम द्वारा किया जाएगा।
read more : अनुज शर्मा बलौदाबाजार से लड़ेंगे चुनाव! भाजपा खेलेगी बड़ा दांव
Mahesh Babu’s next film is ‘Guntur Karam’ : फिल्म ‘गुंटूर कारम’ का निर्माण एस. राधा कृष्ण के ‘हारिका एंड हस्सीन क्रिएश’ के बैनर तले किया जाएगा। इस फिल्म में पूजा हेगड़े और श्री लीला भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 13 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।
View this post on Instagram
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



