Dream Girl 2 के नए टीजर ने मचाया धमाल, क्या बचा पाएगी आयुष्मान खुराना का डूबता करियर…
Dream Girl 2 के नए टीजर ने मचाया धमाल, क्या बचा पाएगी आयुष्मान खुराना का डूबता करियर : The new teaser of Dream Girl 2 created a buzz
Ayushmann Khurrana's career ruined
मुंबई । आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल2 को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। ड्रीम गर्ल 2 के जरिए आयुष्मान अपना तगड़ा कमबैक कर सकते है। कोरोना काल से पहले आयुष्मान एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी लेकिन जैसे ही कोरोना काल खत्म हुआ एक्टर का मार्केट वैल्यू भी कम हो रहा है। कोरोना के बाद एक्टर ने चंड़ीगढ़ करे आशिकी, डॉक्टर जी, अनेक और एन एक्शन हीरो जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी ये सारी बी फिल्में लाइन वार से पिट गई।
अब एक्टर ड्रीम गर्ल 2 लेकर आ रहे है। इस फिल्म के पहले पार्ट को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। ऐसे में इस फिल्म की रिपीट वैल्यू भी होने वाली है। इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा अनन्या पांडे दिखाई देने वाली है। फिल्म का फैंस के बीच ठीक ठाक क्रेज है। एक्टर की ये फिल्म नहीं चली तो उनको नए सिरे से अपने करियर को संवारने का प्रयास करना होगा। आयुष्मान हमेशा लीक से हटकर फिल्म करने के लिए जाने जाते है लेकिन फिलहाल उनका ये फॉर्मूला पुराना हो गया है।
ड्रीम गर्ल का दूसरा पार्ट 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है। इस फिल्म के रिलीज के लगभग दो हफ्ते पहले अक्षय कुमार की OMG 2 और सनी देओल की गदर 2 आने वाली है। दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है। अगर दोनों में से एक भी फिल्म अच्छी निकली तो ड्रीम गर्ल 2 को स्क्रीन के लिए परेशानी हो सकती है। सनी की फिल्म गदर 2 को इंगनोर नहीं किया जा सकता है। अगर ये फिल्म दर्शको को भा गई तो ड्रीम गर्ल 2 इसकी आंधी में उड़ सकती है।
"Pooja ek tyohaar hai, pachees ko iss baar hai!" Your @pooja___dreamgirl arrives with a ROCKYing surprise on 25th July.#DreamGirl2 In Cinemas on 25th August, 2023#DreamGirlKiPremKahaani #25AugustHogaMast@ayushmannk @ananyapandayy @EktaaRKapoor @writerraj #ShobhaKapoor… pic.twitter.com/rHrpef5kDe
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 20, 2023

Facebook



