Bigg Boss OTT 2 में खत्म हुआ इस हसीना का सफर, सलमान खान ने दिखाया घर से बाहर का रास्ता
Aashika Bhatia eliminated : बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वालीं आशिका भाटिया के शो से एविक्ट होने की खबरें सामने आ रही
Aashika Bhatia eliminated
मुंबई : Aashika Bhatia eliminated : बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले बस अब सिर्फ 14 दिन ही दूर है। ऐसे में हर दिन बवाल और लोगों के नए-नए चेहरे देखने को मिल रहे हैं। लेकिन इन्हीं सब के बीच सलमान खान ने एक हसीना को बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वह हसीना और कोई नहीं बल्कि आशिका भाटिया ही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आशिका भाटिया को रविवार के एपिसोड में सलमान खान घर से बाहर आने का फरमान सुनाएंगे।
आशिका भाटिया पर गिरी एलिमिनेशन की गाज
Aashika Bhatia eliminated : बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वालीं आशिका भाटिया के शो से एविक्ट होने की खबरें सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की मानें तो वीकेंड का वार एपिसोड पर नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट मनीषा रानी और आशिका भाटिया में से आशिका को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
दर्शकों को थी मनीषा रानी के एविक्शन की उम्मीद
Aashika Bhatia eliminated : बता दें, इस हफ्ते सिर्फ दो ही कंटेस्टेंट नॉमिनेट थे, मनीषा रानी और आशिका भाटिया। हालांकि इस नॉमिनेशन से दोनों ही खुश नहीं थे, लेकिन दोनों ही कंटेस्टेंट मन ही मन जानते थे कि उनमें से एक का सफर शनिवार को खत्म हो जाएगा। ऐसे में मनीषा और आशिका दोनों ने ही अपने दोस्तों अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के सामने फेयरवेल स्पीच भी दी थी। वहीं सोशल मीडिया पर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि मनीषा रानी पहले शो में एंटरटेन कर रही थीं, लेकिन स्मार्ट प्ले करने के चक्कर में अब वह ऑडियंस को इरिटेट कर रही हैं। साथ ही लोग आशिका को अब खुलकर खेलते हुए भी देखना चाहते थे। लेकिन आशिका के एविक्शन से मामला अब पलटता हुआ नजर आ रहा है।

Facebook



