Sugandha Mishra Baby Bump
नई दिल्ली : Sugandha Mishra Baby Bump : ‘द कपिल शर्मा शो’ में लॉटरी का रोल निभाने वाली रोशेल के बाद अब ‘सुरसुरी भाभी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। सुगंधा ने सोशल मीडिया पर बड़ा सा बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक कई सारी फोटोज शेयर की जिसमें वो पति और डॉक्टर संकेत भोसले के साथ बीच किनारे फोटोशूट करवाती दिखीं। इन दोनों सितारों की ये फोटो तेजी से वायरल हुई और फैंस इन दोनों को इनके आने वाले बेबी के लिए शुभकामनाएं देने लगे।
Sugandha Mishra Baby Bump : सुगंधा ‘द कपिल शर्मा शो’ में सुरसुरी भाभी का रोल निभाकर फेमस हुई थीं। इस शो में सुगंधा ने हंसी का ऐसा तड़का लगाया था कि वो लोग उनके मुरीद हो गए थे। वहीं अब एक्ट्रेस ने बीच किनारे फोटोशूट करवाया और प्रेग्नेंसी का ऐलान किया।
Sugandha Mishra Baby Bump : सुगंधा मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘बेस्ट अभी आना बाकी है…अपने नए एडीशन से मिलने का अब और इंतजार नहीं हो रहा….अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहिए।’ सुगंधा ने जैसे ही ये पोस्ट किया तो सोशल मीडिया पर सेलेब्स एक्ट्रेस को बधाई देने लगे। भारती सिंह ने कमेंट किया- ‘बधाई हो’। वहीं नेहा कक्कड़ ने लिखा- ‘गॉड ब्लेस।’ इसके साथ ही रिद्धिमा पंडित ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘ये बेहतरीन खबर है…तुम दोनों को बधाई हो।’
Sugandha Mishra Baby Bump : सुगंधा और संकेत ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट किया और फिर साल 2021 में शादी की। एक्ट्रेस ने कहा- ‘कई सारे बदलाव हुए। लेकिन हमारा बॉन्ड काफी ज्यादा स्ट्रॉग है। मुझे संकेत के साथ काफी सिक्योर फील होता है और अब मेरी लाइफ में कोई ऐसा है जिस पर मैं डिपेंड हो सकती हूं। अब डॉक्टर घर में है तो और भी ज्यादा अच्छा है। मैं काफी लकी हूं। बहुत केयरिंग है और कम्पलीट फैमिली बॉय हैं।’ आपको बता दें, संकेत और सुगंधा का ये पहला बेबी होगा।’