Sugandha Mishra Baby Bump : ‘द कपिल शर्मा शो’ की ये कॉमेडियन बनने वाली है मां, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Sugandha Mishra Baby Bump : एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। सुगंधा ने सोशल मीडिया पर बड़ा सा बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए

  •  
  • Publish Date - October 15, 2023 / 07:10 PM IST,
    Updated On - October 15, 2023 / 07:10 PM IST

Sugandha Mishra Baby Bump

नई दिल्ली : Sugandha Mishra Baby Bump : ‘द कपिल शर्मा शो’ में लॉटरी का रोल निभाने वाली रोशेल के बाद अब ‘सुरसुरी भाभी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। सुगंधा ने सोशल मीडिया पर बड़ा सा बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक कई सारी फोटोज शेयर की जिसमें वो पति और डॉक्टर संकेत भोसले के साथ बीच किनारे फोटोशूट करवाती दिखीं। इन दोनों सितारों की ये फोटो तेजी से वायरल हुई और फैंस इन दोनों को इनके आने वाले बेबी के लिए शुभकामनाएं देने लगे।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 17 premiere : सेट है स्टेज, लाइट्स है परफेक्ट, आज से शुरू होगा Bigg Boss 17 का घमासान 

सुगंधा ने बीच किनारे करवाया फोटोशूट

Sugandha Mishra Baby Bump : सुगंधा ‘द कपिल शर्मा शो’ में सुरसुरी भाभी का रोल निभाकर फेमस हुई थीं। इस शो में सुगंधा ने हंसी का ऐसा तड़का लगाया था कि वो लोग उनके मुरीद हो गए थे। वहीं अब एक्ट्रेस ने बीच किनारे फोटोशूट करवाया और प्रेग्नेंसी का ऐलान किया।

इस कैप्शन के साथ किया ऐलान

Sugandha Mishra Baby Bump : सुगंधा मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘बेस्ट अभी आना बाकी है…अपने नए एडीशन से मिलने का अब और इंतजार नहीं हो रहा….अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहिए।’ सुगंधा ने जैसे ही ये पोस्ट किया तो सोशल मीडिया पर सेलेब्स एक्ट्रेस को बधाई देने लगे। भारती सिंह ने कमेंट किया- ‘बधाई हो’। वहीं नेहा कक्कड़ ने लिखा- ‘गॉड ब्लेस।’ इसके साथ ही रिद्धिमा पंडित ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘ये बेहतरीन खबर है…तुम दोनों को बधाई हो।’

यह भी पढ़ें : Congress Leader Resignation News: कांग्रेस को झटका.. लिस्ट आते ही पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी, अब बसपा में शामिल

सुगंधा ने 2021 में की थी शादी

Sugandha Mishra Baby Bump : सुगंधा और संकेत ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट किया और फिर साल 2021 में शादी की। एक्ट्रेस ने कहा- ‘कई सारे बदलाव हुए। लेकिन हमारा बॉन्ड काफी ज्यादा स्ट्रॉग है। मुझे संकेत के साथ काफी सिक्योर फील होता है और अब मेरी लाइफ में कोई ऐसा है जिस पर मैं डिपेंड हो सकती हूं। अब डॉक्टर घर में है तो और भी ज्यादा अच्छा है। मैं काफी लकी हूं। बहुत केयरिंग है और कम्पलीट फैमिली बॉय हैं।’ आपको बता दें, संकेत और सुगंधा का ये पहला बेबी होगा।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp