Tribhuvan Mishra CA Topper Trailer in NETFLIX
Tribhuvan Mishra CA Topper Trailer in NETFLIX: ओटीटी अब मनोरंजन एक शानदार जरिया बन गया है, जिसमें जबरदस्त स्टोरी देखने को मिल रहे हैं। अभी हाल ही में रिलीज हुए ‘पंचायत’ और ‘मिर्जापुर’ जैसी सीरीज के लिए लोगों में दीवानगी को देखते हुए मेकर्स अपने नए नए कॉन्सेप्ट के साथ दर्शकों के बीच आ रहे हैं, जिसका रिजल्ट देखने को भी मिल रहा है।
खासकर ऑरिजिनल हिंदी कंटेंट के मामले में इस साल अमेजन प्राइम से काफी पीछे नजर आ रहा नेटफ्लिक्स अब एक नया शो लेकर आ रहा है, जिसका ट्रेलर मजेदार एंटरटेनमेंट का पक्का प्रॉमिस कर रहा है। शो का नाम ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर’ है। इस शो में दो बेहद दमदार एक्टर्स मानव कौल और तिलोत्तमा शोम लीड रोल में दिख रहे हैं। इन दोनों के साथ शो की सपोर्टिंग कास्ट में बहुत सारे ऐसे नाम हैं, जिन्हें अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में स्क्रीन पर जनता ने बहुत पसंद किया है।
Tribhuvan Mishra CA Topper Trailer in NETFLIX: Tribhuvan Mishra CA Topper का 2 मिनट 5 सेकेंड का ट्रेलर आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। सस्पेंस ऐसा है, जो आपको होश उड़ा देगा। कोई सीए टॉपर है, जो एकदम आइडल कर्मचारी है, लेकिन छिप-छिपकर औरतों को सर्विस देता है, अलग तरह की सर्विस। इसके कई फैन हैं, लेकिन मुश्किल तब आ जाती है, जब एक फैन को पति को इसकी भनक लग जाती है। वो पति कोई और नहीं, गैंगस्टर होता है। बस फिर क्या, ताबड़तोड़ फायरिंग, एक्शन और कहानी में ट्विस्ट भी है।