Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में हुआ दो स्ट्रांग प्लेयर्स का इविक्शन, नाराज़ हो रहे फैंस दिखा रहे सोशल मीडिया पर गुस्सा

बिग बॉस 19 में डबल एविक्शन ने फैंस को झटका दे दिया! बसीर अली और नेहल चुडासमा के बाहर होने से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। दर्शकों का कहना है कि बसीर का गेम नेहल की वजह से कमजोर हुआ।

Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में हुआ दो स्ट्रांग प्लेयर्स का इविक्शन, नाराज़ हो रहे फैंस दिखा रहे सोशल मीडिया पर गुस्सा

Bigg Boss 19 / Image Source: ScreenGrab / youTube /@Hungamaindiachannel

Modified Date: October 27, 2025 / 07:12 pm IST
Published Date: October 27, 2025 6:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिग बॉस 19 में हुआ बड़ा ट्विस्ट।
  • दो कंटेस्टेंट्स एक साथ हुए एविक्ट।
  • इविक्शन के कारण सोशल मीडिया पर मचा बवाल।

Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है उसमें एंटरटेनमेंट और ड्रामा भी बढ़ता जा रहा है। शो से दो कंटेस्टेंट और बाहर हो गए हैं, जिसमें बसीर अली और नेहल चुडासमा का नाम शामिल है। हालांकि बसीर-नेहल के एविक्शन से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और यूजर्स नेहल को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं। आइये जानते हैं की इस वीकेंड के एपिसोड में क्या-क्या नया हुआ।

Bigg Boss 19: घर में चल रहा ड्रामा

बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो और भी दिलचस्प हो रहा है। इस हफ्ते बसीर अली और नेहल चुडासमा शो से बाहर हो गए, लेकिन उनके एविक्शन ने फैंस को नाराज़ कर दिया है। यूज़र्स का कहना है कि बसीर का गेम नेहल की वजह से कमजोर हुआ।

फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा

डबल एविक्शन के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई लोग इस फैसले को गलत बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि दोनों के बीच की केमिस्ट्री ही उनकी हार की वजह बन गई। सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि बसीर का गेम स्ट्रॉन्ग था, लेकिन गलत लोगों के साथ रहकर उन्होंने अपना नुकसान करा लिया।

 ⁠

Once again it’s proved that Neutral audience exists above social media who voted in large amount for #GauravKhanna and #PranitMore

While Baseer-Nehal got too lost in their love drama & lost their fans support…

Nehal destroyed Baseer’s game..#BiggBoss19 #BB19 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/tC7nol3rvN

— Anubhav K😈🇮🇳 (@Anubhav_Memerz) October 26, 2025

Baseer evicted, and not a single person cried for him ! He trusted the wrong people throughout

In the end, his enemies looked more loyal than his friends 👍🏻#Biggboss19 #BB19

— 𝐏𝐫𝐢𝐲𝐚𝐧𝐤𝐚 𝐀𝐬𝐭𝐫𝐚💥 ᴮᵒʸ (@Priyanka_Astra) October 26, 2025

 

इन्हें भी पढ़ें-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।