Urfi Javed and Ranbir Kapoor
Urfi Javed and Ranbir Kapoor: अपने अजीबोगरीब पहनावे को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी जावेद एक नए विवाद में फंस गई हैं। उर्फी के लिए मुश्किलें उसके स्टाइल और पहनावे की वजह से खड़ी हुई हैं। हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख अब उर्फी अपने ही बातों से मुकर रही हैं। वह कह रही हैं की उसकी बातों का गलत मतलब निकाला गया हैं।
शादी के लिए किराये पर लिया था होटल, दूल्हे की जाति पता चलते ही मालिक ने किया बुकिंग कैंसिल
दरअसल करीना कपूर के एक शो में एक्टर रणबीर ने एक सवाल का जवाब देते हुए उर्फी जावेद के पहनावे पर कहा था की उन्हें उर्फी का स्टाइल ज्यादा खास पसंद नहीं हैं। वही इसी कार्यक्रम में करीना ने उर्फी की तारीफ की थी। करीना ने उर्फी को मजबूत लड़की बताया था।
राहुल गांधी को नसीहत देना विधायक को पड़ा महंगा, पार्टी ने पूर्व विधायक को थमाया शो-कॉज नोटिस
Urfi Javed and Ranbir Kapoor: इसके बाद जब उर्फी जावेद को रणबीर के कमेंट्स पर जवाब माँगा तो उन्होंने कथित तौर पर कहा की रणबीर कपूर भाड़ में जाए। करीना कपूर ने उनकी तारीफ कर दी हैं तो उसे और क्या चाहिए। उर्फी के इसी कमेंट के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। विवाद बढ़ता देख उर्फी ने सफाई दिया की उन्होंने रणबीर के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा था। उन्होंने मजाक किया था, लेकिन उनकी बातो का गलत मतलब निकाला गया। उर्फी ने यह भी स्वीकार किया की ये सरकास्म उन्हें किसी दिन बड़ी मुश्किल में फँसायेगा।