Urfi Javed New Viral Video: उर्फी जावेद ने कर लिया अपना ऐसा हाल, सूजे होंठ-चेहरे को देख हर कोई हुआ हैरान, वायरल हो रहा वीडियो

Urfi Javed New Viral Video: वीडियो में उर्फी के होठों की हालत देख फैंस के भी पसीने छूट गए। उनके इस वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स नाराजगी तक जाहिर

  •  
  • Publish Date - July 21, 2025 / 11:31 AM IST,
    Updated On - July 21, 2025 / 11:31 AM IST

Urfi Javed New Viral Video/ Image Credit: Urfi Javed Instagram

HIGHLIGHTS
  • उर्फी जावेद ने 9 साल बाद हटवाए अपने लिप फिलर्स।
  • सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो।
  • उर्फी का चेहरा देख हर कोई हुआ हैरान।

मुंबई: Urfi Javed New Viral Video: अपने अतरंगी फैशन के जरिए अपनी अलग पहचान बनाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गई है। उर्फी अपने ड्रेसिंग सेंस से लेकर बेबाक बयानों के लिए जानी जाती है। वहीं इस बार उर्फी से सुर्ख़ियों में आने की वजह उनकी ड्रेस या फिर कोई बयान नहीं बल्कि कुछ और है। उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी के होठों की हालत देख फैंस के भी पसीने छूट गए। उनके इस वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स नाराजगी तक जाहिर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Gwalior Crime News: बीमा क्लेम की रकम पाने अपने ही कार की कराई चोरी.. पुलिस ने महज 4 घंटे में कर दिया साजिश का पर्दाफ़ाश

उर्फी ने शेयर किया वीडियो

Urfi Javed New Viral Video: मिली जानकारी के अनुसार, उर्फी जावेद ने 9 साल बाद अपने लिप फिलर्स हटवा दिए हैं। स ट्रीटमेंट के दौरान उन्हें काफी दर्द का सामना करना पड़ा। यही नहीं, उर्फी के होंठ हद से ज्यादा सूज गए हैं। उर्फी ने रविवार को अपने सोशल मीडिया पेज इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनके होंठो पर इंजेक्शन लगाया जा रहा है, जिससे उन्हें काफी दर्द भी हो रहा है। इसके बावजूद उर्फी ने अपने इस ट्रीटमेंट प्रोसेस को पूरा किया।

यह भी पढ़ें: 2006 Mumbai Local Train Blasts Case: मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट केस में बॉम्बे हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी आरोपियों को किया बरी 

उर्फी ने लिखा इमोशनल पोस्ट

Urfi Javed New Viral Video: उर्फी जावेद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘नहीं, यह कोई फिल्टर नहीं है, मैंने अपने फिलर्स को हटवाने का फैसला किया, क्योंकि वे हमेशा गलत जगह पर लगे थे। मैं उन्हें फिर से लगवाऊंगी, लेकिन नेचुरल तरीके से। मैं फिलर्स को बिल्कुल भी मना नहीं कर रही हूं। इसे हटवाना बेहद दर्दनाक होता है। इसके अलावा, यह बहुत जरूरी है कि आप फिलर्स के लिए किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाएं, ये सारे फैंसी क्लीनिक वाले डॉक्टर कुछ नहीं जानते। आखिरकार मुझे सही डॉक्टर मिल गए।’