उर्फी जावेद ने एक बार फिर ट्रांसपेरेंट ड्रेस में मचाई सनसनी, कैमरामैन ने कर दिया प्रपोज, देखें वीडियो
Urfi Javed transparent dress Video उर्फी जावेद को हाल ही में मुंबई की सड़कों नेट की एक और अजीबोगरीब आउटफिट में देखा गया।
Urfi Javed in transparent dress
Urfi Javed transparent dress : मुंबई। अजीबोगरीब आउटफिट्स के साथ खुद को स्टाइल करने के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद को हाल ही में मुंबई की सड़कों नेट की एक और अजीबोगरीब आउटफिट में देखा गया। इंटरनेट सेंसेशन को ग्रीन रंग के नेट वाली ट्रांसपेरेंट ड्रेस में देखा गया। उर्फी को इसके लिए ट्रोल करना कोई नयी बात नहीं है, उन्हें उनके कपड़ो के लिए अक्सर ट्रोल किया जाता है।
View this post on Instagram
उर्फी जावेद के वीडियो पर आए कई कमेंट्स
Urfi Javed transparent dress : उर्फी जावेद की वीडियो पर पर कई कमेंट भी किये गए है। कई लोगों ने इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया है। एक ने लिखा है, ‘यह सभी लिमिट क्रॉस कर रही है जो कि अच्छी बात नहीं है।’ एक ने लिखा है, ‘इसको जेल में डालो।’ इस बीच अपनी ट्रोलिंग से बेपरवाह उर्फी जावेद ने इस ड्रेस में कहर ढहाया। उन्होंने कैमरा के आगे दिलकश अंदाज में पोज दिए। वहीं कैमरामैन के कमेंट को भी हंसते-हंसते टाल दिया।

Facebook



