IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi
top news image

शीर्ष

1

Bajaj Pulsar N150 Launch: Bajaj ने लॉन्च की अपनी नई Pulsar N150, सिर्फ इतनी कीमत में मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Bajaj Pulsar N150 Launch : बजाज ऑटो ने अपने लाइनअप में एक और पल्सर जोड़ दी है। कंपनी ने नई पल्सर N150 लॉन्च की है।

15 mins ago
ibc24 logo

सवाल आपका है

Download App from

ibc live logo
LIVE TV

धन हानि के संकेत हैं। इसलिए निवेश करने से बचें। जुबान अनियंत्रित ना होने दें। आज का दिन आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा। कभी-कभी बड़ों की बात मानना भी अच्छा होता है। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला रहेगा।

आज आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है। कार्यक्षेत्र में अत्यधिक काम होने के कारण स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा, जिससे आपके साथी भी परेशान रहेंगे। चिंताकारी श्रृष्टि का सृजन हो रहा है। सिर दर्द और नेत्र पीड़ा भी संभव है।

आय में रुक-रुककर बढ़ोत्तरी होती रहेगी। यात्रा में कष्ट संभव है। आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव रहेगा। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम और व्यापार आपका सही चलता रहेगा। शनिदेव को प्राणाम करते रहें।

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपको अपने परिवार के किसी सदस्य की शिक्षा से संबंधित फैसला बहुत सोच-विचार कर लेना होगा। आपकी सामाजिक क्षेत्रों में साख चारों ओर फैलेगी और कार्यक्षेत्र में भी आपको मन मुताबिक कार्य मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे।

अपमानित होने का भय रहेगा। स्वास्थ्य सही है। प्रेम-संतान अच्छा है और व्यापार भी अच्छा है। नीली वस्तु पास रखें। परिवार में किसी सदस्य को तरक्की मिलने से आपके कुल का नाम रोशन होगा। आज का दिन छात्रों के लिए बेहतर रहने वाला है।

परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी। चोट-चपेट लग सकता है। आज कोई पुरानी महिला मित्र से आपको अकस्मात धन लाभ हो सकता है। रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे लोगों को सफलता मिलती दिख रही है।

अपने स्वास्थ्य और जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। नौकरी-चाकरी की स्थिति भी मध्यम दिख रहा है। प्रेम-संतान भी मध्यम है। व्यापार ठीक-ठाक रहेगा, लेकिन नौकरी-चाकरी में कोई रिस्क नहीं लीजिएगा। नीली वस्तु का दान करें।

आज आप किसी कार्य को लेकर भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आज आपके परिवार के किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है। आज आपको अत्यधिक भागदौड़ के कारण थकान का अनुभव होगा। आज आप किसी धार्मिक आयोजन में भी भाग लेंगे।

आज आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। व्यापार में आपको रुपए पैसे का लेनदेन करने से पहले सावधानी बरतनी होगी। आप अपने किसी प्रिय मित्र से मुलाकात कर सकते हैं। जो लोग राजनीति की दिशा में कार्यरत है उन्हें अपनी वाणी पर संयम रखना होगा।

गृह-कला के संकेत हैं। भूमि और वाहन की खरीदारी में रोक लग सकता है। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-संतान मध्यम और व्यापार लगभग ठीक है। आपको अपनी जायदाद अथवा किसी मूल्यवान वस्तु की खरीदारी करते समय सौदा बहुत सोच विचार कर करना होगा

आज आपके कई दिनों से रुका हुआ कार्य सफल हो सकता है, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। किया गया प्रयास सफलता दिलाएगा। लेकिन नाक, कान गला की परेशानी, अपनों के स्वास्थ्य को लेकर मन परेशान रहेगा।आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी में जा सकते हैं।

धन हानि के संकेत हैं। इसलिए निवेश करने से बचें। जुबान अनियंत्रित ना होने दें। आज का दिन आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा। कभी-कभी बड़ों की बात मानना भी अच्छा होता है। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला रहेगा।