वरुण चले साउथ फिल्मों की राह,अपकमिंग फिल्म के लिए कर रहे ऐसी तैयारियां, ट्रोलर्स बोले – तुमसे ना हो पाएगा…

Varun walked the path of South films, making such preparations for the upcoming film, the trollers said - Tumse na ho payega...

वरुण चले साउथ फिल्मों की राह,अपकमिंग फिल्म के लिए कर रहे ऐसी तैयारियां, ट्रोलर्स बोले – तुमसे ना हो पाएगा…
Modified Date: December 3, 2022 / 10:40 pm IST
Published Date: December 3, 2022 10:40 pm IST

मुंबई । वरुण धवन इन दिनों अपनी अपमकमिंग फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन में बिजी है। जुग जग जियो की पूरी टीम हर वो काम कर रही है जिससे फिल्म को हिट बनाया जा सके। लेकिन बॉलीवुड फिल्मों का पिछला रिकॉर्ड बेहद खराब है। कोरोना के बाद से रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों में लाइन से फ्लॉप हुई है।

यह भी पढ़े : सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट, यहां चेक करें आज के दाम 

सलमान खान की अंतिम, अक्षय कुमार की बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज, अजय अमिताभ की रनवे 34 जैसे बड़ी बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। बीते दो सालों में रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी और कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म भूल भूलैया 2 ही सुपरहिट का टैग हासिल कर पाई है।

 ⁠

यह भी पढ़े :  शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमा, बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स 

ऐसे में जब अजय, अमिताभ, अक्षय और सलमान खान की फिल्में नहीं चल पा रही है। तो वरुण धवन से उम्मीद जताना निराशाजनक होगा। कार्तिक आर्यन भले ही टाइगर और वरुण जैसे स्टार हो लेकिन उनके साथ आउटसाइडर वाला फैक्टर जुड़ा है,वहीं वरुण पर नेपोकिड नाम का दाग… ऐसे में जुग जुज जियो को केवल फिल्म की दमदार स्टोरी लाइन ही बचा सकती है।


लेखक के बारे में