वीरे दी वेडिंग के लिए दुआ मांगने एकता पहुंची अजमेर शरीफ

वीरे दी वेडिंग के लिए दुआ मांगने एकता पहुंची अजमेर शरीफ

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 07:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

अजमेर। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली  फिल्म निर्माता एकता कपूर की फ़िल्म “वीरे दी वेडिंग” अब अपनी रिलीज से महज चंद दिनों की दूरी पर है। ऐसे में स्वाभाविक है की निर्माता को ईश्वर की शरण में जाना ही चाहिए अपनी फिल्म की सफलता के लिए फ़िल्म रिलीज से पहले एकता कपूर ने अजमेर शरीफ जा कर ऊपर वाले का आशीर्वाद लिया है। 

 

 

 

 

एकता कपूर को हमेशा से ही भगवान पर विश्वास करने वाली निर्माता के तौर पर गिना जाता है और ये ही वजह है कि वह नया काम शुरू करने से पहले कभी भी ऊपर वाले का आशीर्वाद लेना नहीं भूलती। सिर्फ इतना ही नहीं, ऐसे बहुत से वाक्य हुए है जब वह अपने शो की सफ़लता के लिए चल कर मंदिर तक गयी है और क़ामयाबी की दुआएं मांगी है।

 

एकता को टीआरपी की रानी के रूप में पहचाना जाता है और जब से उन्होंने इंडस्ट्री में प्रवेश किया है, तब से डेली सोप्स को एक पहचान मिल गयी है। टीवी पर अपना दबदबा बनाने के बाद, एकता अब बड़े पर्दे पर कंटेंट से प्रेरित फ़िल्मे कर दर्शकों का दिल जीत रही है। 

एंटरटेनमेंट की  रानी कही जाने वाली एकता न सिर्फ  अपनी आगामी फिल्म के लिए आशीर्वाद लिया बल्कि अपने नए टीवी शो नागिन 3 (2 जून से कलर्स पर), दिल ही तो है (जल्द ही सोनी पर आएगा) और क़यामत की रात (जल्द ही आ रहा पर स्टार प्लस) की सफ़लता के लिए भी दुआ मांगी।आपको बता दें कि एकता महज 19 वर्ष की उम्र से इस इंडस्ट्री में आने के बाद सफलता का परचम लहराई है। 

 

 

वेब डेस्क IBC24