Actor Kalabhavan Niju Passes Away: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के दिग्गज कलाकार का निधन, शूटिंग के दौरान आया था हार्ट अटैक

Actor Kalabhavan Niju Passes Away: मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट और अभिनेता कलाभवन निजू का निधन हो गया है। कलाभवन निजू ने 43 वर्ष की उम्र में

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 01:24 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 01:26 PM IST

Actor Kalabhavan Niju Passes Away/ Image Credit: @Onlinetadka X Handle

HIGHLIGHTS
  • मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट और अभिनेता कलाभवन निजू का निधन हो गया है।
  • कलाभवन निजू ने 43 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
  • कलाभवन निजू को हार्ट अटैक आया था और इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है।

नई दिल्ली: Actor Kalabhavan Niju Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी और दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। इस खबर के सामने आने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। दरअसल, मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट और अभिनेता कलाभवन निजू का निधन हो गया है। कलाभवन निजू ने 43 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि, कलाभवन निजू को हार्ट अटैक आया था और इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: R.A. Chandrasekhar News: पीएम मोदी ने अपनी टीम में इस IPS को किया शामिल.. ऑपरेशन सिंदूर के बाद ‘सिक्योरिटी’ पर बड़ा फैसला..

ढाई दशक से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रीय थे निजू

Actor Kalabhavan Niju Passes Away: बता दें कि, कलाभवन निजू कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की शूटिंग के सिलसिले में बेंगलुरु में थे और अचानक सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कलाभवन निजू फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम थे और पिछले ढाई दशक से मिमिक्री की दुनिया में सक्रिय थे। वह अपनी कॉमिक टाइमिंग और दमदार परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाते थे हाल ही में कलाभवन निजू को एक बड़ा ब्रेक मिला था और वे ‘कांतारा’ फ्रेंचाइज़ी की अपकमिंग फिल्म का हिस्सा बने थे।

यह भी पढ़ें: ITC News: ITC ने मारी ऑर्गेनिक मार्केट में एंट्री, खरीदी 100% हिस्सेदारी, अब अमेरिका-यूएई में भी बजा डंका! 

फैंस दे रहे श्रद्धांजलि

Actor Kalabhavan Niju Passes Away: कलाभवन निजू के अचानक दुनिया छोड़ कर चले जाने से उनके फैंस और परिजनों को झटका लगा है। सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों का सिलसिला जारी है और लोग उन्हें ‘मुस्कान देने वाला कलाकार’ कहकर याद कर रहे हैं।