सलमान के बॉडीगार्ड ने दिया विक्की कौशल को धक्का, फैंस हुए नाराज तो एक्टर ने कही ये बात
Salman khan-vicky kaushal video : जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें विक्की अपने एक फैन के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं।
Salman khan-vicky kaushal
मुंबई : Salman khan-vicky kaushal video : सलमान खान बॉलीवुड के ‘दंबग’ स्टार हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं देशभर में उनके फैंस हैं। सलमान खान का स्टारडम ऐसा है कि बड़े-बड़े सितारे उनके आगे फीके पड़ जाते हैं। सलमान इन दिनों आईफा 2023 के लिए अबू धाबी में हैं। ‘टाइगर’ के साथ आईफा 2023 के लिए राजकुमार, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल और फराह खान भी पहुंच चुके हैं। हाल ही में एक वीडियो अबू धाबी से वायरल हो रहा है, जिसको देख फैंस गुस्सा हो रहे हैं। असल में वीडियो को देख लोग कह रहे हैं सलमान ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल को न सिर्फ एटिट्यूड किया बल्कि उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें धक्का भी दिया
सलमान खान और विक्की कौशल का ये वीडियो खूब चर्चाओं में हैं। जहां विक्की और कैटरीना के फैंस को ‘भाईजान’ का ये रवैया पसंद नहीं आया। वहीं, सलमान के बॉडीगार्ड को भी लोग तमीज सीखने की बात कर रहे हैं।
सलमान खान के बॉडीगार्ड ने दिया विक्की को धक्का
Salman khan-vicky kaushal video : जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें विक्की अपने एक फैन के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इसी दौरान सलमान अपने बॉडीगार्ड्स के साथ एंट्री लेते हैं। जैसे ही सलमान धीरे-धीरे पास आते हैं. उनके बॉडीगार्ड्स सभी को साइड करते हैं। इसी दौरान भाईजान का एक बॉडीगार्ड विक्की कौशल को भी धक्का देता है। इसके बाद जैसे ही सलमान, विक्की के पास आते हैं वह खुद उनसे हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : Go First की सभी उड़ानें 30 मई तक रद्द, यात्रियों को रिफंड के लिए करना होगा ये काम
विक्की कौशल ने कही ये बात
Salman khan-vicky kaushal video : विक्की कौशल ने इस बारे में बात करते हुए IIFA रॉक्स सेरेमनी के ग्रीन कार्पेट पर न्यूज एजेंसी PTI से कहा, ‘कई बार बहुत बातें बढ़ जाती हैं। चीजों को लेकर फालतू बकवास हो रही हैं। और चीजें वैसी नहीं होतीं, जैसी वे वीडियो में दिखाई देती हैं। इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है।’
#WATCH कई बार कुछ बातें बहुत बढ़ जाती हैं, चीज़ें बहुत बार वैसी होती नहीं हैं जैसी दिखती हैं इसलिए उस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है: सलमान खान के बॉडीगार्ड द्वारा धक्का दिए जाने वाले अपने वायरल वीडियो पर अभिनेता विक्की कौशल, अबू धाबी pic.twitter.com/bXj3hEGBF7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2023

Facebook



